'भारत चाहता है कि पाकिस्तान व्यस्त रहे…’, रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ का नया दावा

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ ने दावा किया कि भारत पाकिस्तान को दो मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है. उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत का 'प्रॉक्सी' होने का आरोप भी दोहराया और दो-फ्रंट युद्ध की चेतावनी दी.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद असिफ ने शनिवार को एक बार फिर भारत पर पाकिस्तान को दो मोर्चों पर व्यस्त रखने का आरोप लगाया. उन्होंने अफगानिस्तान पर भी भारत का 'प्रॉक्सी' होने का आरोप दोहराया.

असिफ ने कहा कि मई में भारत के साथ पूर्वी सीमा पर हुए ऑपरेशन सिंदूर और पश्चिमी सीमा पर हालिया अफगान झड़पों के दौरान पाकिस्तान को व्यस्त रखने की रणनीति अपनाई जा रही है. उन्होंने अफगानिस्तान के साथ हालिया संघर्ष के बाद कतर और तुर्की के मध्यस्थ प्रयासों पर आशावाद भी जताया.

भारत पर दो मोर्चों का आरोप

ख्वाजा असिफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान को दो मोर्चों, पूर्वी और पश्चिमी, पर व्यस्त रखना चाहता है. उन्होंने दावा किया कि भारत ने अशरफ गनी के दौर से ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध शुरू किया था. असिफ ने जियो न्यूज से कहा, 'यदि जरूरत पड़ी तो हम सबूत भी पेश करेंगे. भारत चाहता है कि पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर उलझा रहे.'

अफगानिस्तान पर भारत का 'प्रॉक्सी' होने का आरोप

असिफ ने अफगानिस्तान पर भारत का प्रॉक्सी होने का आरोप दोहराते हुए कहा कि तालिबान नेतृत्व को भारत नियंत्रित कर रहा है. उन्होंने कहा, 'काबुल में जो लोग संचालन कर रहे हैं और कठपुतली खेल दिखा रहे हैं, वे दिल्ली द्वारा नियंत्रित हैं.' इस बयान के साथ उन्होंने अफगानिस्तान के साथ हालिया झड़पों में भारत की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया.

दो-फ्रंट युद्ध की चेतावनी

पाकिस्तानी मंत्री ने पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर संभावित खतरे का हवाला देते हुए कहा कि भारत सीमा पर 'गंदे खेल' कर सकता है. उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान दोनों मोर्चों के लिए तैयार है और किसी भी स्थिति में जवाब देने में सक्षम है. इस बयान ने दो-फ्रंट युद्ध की आशंका को फिर से जोर दिया.

अफगानिस्तान के साथ युद्धविराम और मध्यस्थता

असिफ ने अफगानिस्तान के साथ हालिया युद्धविराम पर आशावाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कतर और तुर्की के मध्यस्थ प्रयास सकारात्मक परिणाम देंगे. पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने गुरुवार को इस्तांबुल में शांति वार्ता के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई, जो पिछले महीने पश्चिमी सीमा पर हुई हिंसा के बाद हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर और सीमा तनाव

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव के कुछ महीने बाद मई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक-शासित कश्मीर में आतंकवादी और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. ख्वाजा असिफ ने इसे भी याद दिलाया और कहा कि इस तरह के ऑपरेशन पाकिस्तान को पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर उलझाने के प्रयास का हिस्सा हैं.