अफगान नागरिकों को पाकिस्तान से निकालने की कवायद शुरू, तालिबान ने पाक सरकार को...

Pakistan-Afghanistan News: डेड लाइन खत्म होते ही सुरक्षाबलों ने कई ऐसे लोगों को हिरासत में ले लिया और अफगान नागरिकों को सीमा बाहर भेजना शुरू कर दिया है.

Gyanendra Tiwari
LIVETV

Pakistan-Afghanistan News: पाकिस्तान सरकार ने अफगानी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पाक की ओर से कहा गया था कि अवैध रूप से रह रहे अफगानी नागरिकों को 31 अक्टूबर से पहले पाकिस्तान छोड़ दें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डेड लाइन खत्म होते ही सुरक्षाबलों ने कई ऐसे लोगों को हिरासत में ले लिया और अफगान नागरिकों को सीमा बाहर भेजना शुरू कर दिया है. 


20 लाख नागरिकों को झटका


पाकिस्तान की माने तो यह कार्रवाई नई प्रवासी-विरोधी मुहिम के तहत की जा रही है. इसके तहत अवैध रूप से रहे अप्रमाणित या गैर पंजीकृत विदेशियों को निशाना बनाया जा रहा है. पाक सरकार के इस कार्रवाई से अफगानिस्तान के 20 लाख नागरिकों को झटका लगा है, जो बिना किसी मजबूत दस्तावेज के पाकिस्तान में सालों से रह रहे हैं.


पाक सरकार की हो रही आलोचना

 

पाक सरकार के इस कदम की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अफगानिस्तान में राज कर रहे तालिबान सरकार ने इसकी आलोचना की है. पाक सरकार के इस कदम की अनेकों देश आलोचना कर रहे हैं. मानवता के दृष्टिकोण से ये बहुत ही खराब कदम है. 

 

गृहमंत्री ने दी जानकारी
 

पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आज हमने 64 अफगान नागरिकों को उनके वतन भेजा है.  घर पहुचने के लिए वो अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं. यह कार्रवाई अवैध तरीके से बिना दस्तावेज के देश में रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ की जा रही है.

अब सवाल ये है कि आखिर पाक में रहे अफगानी नागरिक कहां जाएंगे. पाकिस्तान उन्हें जबरन तालीबन के नर्क में ढकेल रहा है. 

यह भी पढ़ें-  Israel Hamas War: हमास के खात्मे के बाद 'गाजा' किसका? फ्यूचर प्लान पर काम कर रहे अमेरिका और इजरायल