Pakistan-Afghanistan Clash: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, मचा हड़कंप, अब तालिबान ने दी खुली चुनौती
Pakistan-Afghanistan Clash: अफगानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्पिन बोलदक बॉर्डर, कंधार में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन स्ट्राइक को अंजाम दिया है, जिसमें एक अफगान नागरिक की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं.
Pakistan-Afghanistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. अफगानिस्तान पर पाकिस्तान में आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और अधिक बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को कम करने के उद्देशय से सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन इसके अगले ही दिन, यानि आज रविवार को पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर बोल्दक बॉर्डर और कंधार में ड्रोन स्ट्राइक किए जाने की खबरें सामने आ रही है.
अफगानिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने अफगान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अफगानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्पिन बोलदक बॉर्डर, कंधार में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन स्ट्राइक को अंजाम दिया है, जिसमें एक अफगान नागरिक की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं. इस ड्रोन स्ट्राइक से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है और वो अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं.
'पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, जवाब देने के लिए तैयार'
इस मामले में अफगानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीती रात हुई झड़पों के बाद दोनों पक्षों ने कुछ समय के लिए संघर्ष रोकने का प्रयास किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसका पालन नहीं किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान फिर से अफगान सीमा का उल्लंघन करता है तो अफगान सुरक्षा बल कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई झड़प में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए. अफगान अधिकारियों के अनुसार, उनके लगभग 20 सदस्य भी शहीद या घायल हुए.
सीमा रेखा और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहा है विवाद
दरअसल, दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा रेखा को लेकर विवाद चला आ रहा है. पाकिस्तान ड्यूरंड लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा मानता है, जबकि अफगानिस्तान इसे मान्यता नहीं देता. इसी मुद्दे पर दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के बीच कई बार टकराव हो चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि अफगानिस्तान की जमीन से आतंकी संगठन तहरीक एक तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके हमले कर रहे हैं. पाकिस्तान ने हाल के दिनों में इन हमलों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा सख्त की है. वहीं अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इन आरोपों से इनकार करती है और पाकिस्तान पर सीमा पार गोलाबारी का आरोप लगा रही है.
और पढ़ें
- 'ये UN प्रस्ताव और कश्मीरियों की भावनाओं के खिलाफ.. ', कश्मीर पर तालिबान के बयान से बौखलाया पाकिस्तान
- India-Bangladesh Relation: 'हिंदुओं पर हिंसा की खबरें फेक...,' बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भारत पर लगाया ये आरोप
- US-China Trade War: 'हर मोड़ पर टैरिफ की धमकी...यह डबल स्टैंडर्ड का उदाहरण है..,' चीन ने ट्रंप की टैरिफ धमकी पर किया पलटवार