Oslo Blast: ओस्लो में आधी रात इजरायली एम्बेसी के पास जोरदार धमका! नॉर्वे पुलिस ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट, एक संदिग्ध गिरफ्तार

Oslo Blast: ओस्लो में मंगलवार रात हुए धमाके ने वहां के लोगों को पूरी तरह से डरा दिया है. पुलिस ने आधी रात में इलाके के लोगों को इमरजेंसी अलर्ट भेजते हुए इस बात की जानकारी दी. साथ ही सभी को अपने घर की खिड़कियों से दूर रहने की बात कही गई है.

X (@MaqsoodAsi)
Shanu Sharma

Oslo Blast: नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मंगलवार की रात अचानक बड़ा धमका हुआ. इस विस्फोट की सूचना मिलते ही नॉर्वे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे इलाके को चारों ओर से बंद कर दिया. वहां से लोगों को इसके बारे में आगाह करने के बाद कर पूरे इलाके की जांच भी की गई. इस दौरान मौके पर एक फटा ग्रेनेड भी बरामद हुआ. 

पुलिस ने स्थानीय निवासियों को अलर्ट करते हुए वहां से दूर जाने को कहा है. जानकारी के मुताबिक यह धमाका ओस्लो के पार्कवेइएन और पिलेस्ट्रेडेट इलाके में हुआ. राजधानी का प्रमुख इलाका होने की वजह से इसे पोर्श इलाका बताया जाता है.

इजरायली दूतावास से कुछ दूरी पर धमाका

नॉर्वेजियन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि वे मध्य ओस्लो की एक सड़क पर हुए विस्फोट की जांच कर रहे हैं. उन्होंने मामले के बारे में अपडेट देते हुए यह भी बताया कि इस धमाके के बाद एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. हालांकि यह धमका इसलिए भी ज्यादा चर्चे में है क्योंकि यह जोरदार विस्फोट विश्वविद्यालय परिसर के पास और शाही महल व इज़राइली दूतावास से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुआ है. हालांकि इस स्थान पर किसी के घायल होने की कोई खबर अब तक नहीं मिली है. घटनास्थल के पास मौजूद कुछ स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि उसका आवाज उनके कानों में अब तक गूंज रही है और उनके कानों में दर्द भी महसूस हो रहा है.

पूरे इलाके में सनसनी 

इस धमाके के बाद वहां के नागरिकों को एक इमरजेंसी अलर्ट भी भेजा गया है. जिसमें बताया गया कि पिलेस्ट्रेडेट इलाके में एक विस्फोट हुआ है. संदेश में बताया गया कि चूंकि क्षेत्र में अभी भी विस्फोटक उपकरण मौजूद हैं, इसलिए आपको अपने घरों के खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. पुलिस ने बताया कि अभी इलाके से लोगों को बाहर निकालने की व्यवस्था नहीं है. नॉर्वेजियन समाचार एजेंसी एनआरके ने बताया कि विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इस धमाके में जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. इससे पहले ओस्लो हवाई अड्डे क्षेत्र में ड्रोन देखे गए थे.