New Year 2026 New Year

नए साल की पूर्व संध्या हिली धरती, जापान में 6 तीव्रता का भूकंप आया

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप नोडा से लगभग 91 किलोमीटर पूर्व में आया और इसकी गहराई 19.3 किलोमीटर थी.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

टोक्यो: जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर जापान में भूकंप से धरती हिल गई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, बुधवार, 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जापान के नोडा शहर में 6 तीव्रता का भूकंप आया.

यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप नोडा से लगभग 91 किलोमीटर पूर्व में आया और इसकी गहराई 19.3 किलोमीटर थी. भूकंप के उपरिकेंद्र के सटीक निर्देशांक 40.112°N, 142.889°E हैं.  भूकंप को लेकर राहतभरी बात यह रही कि किसी भी नुकसान या जान-माल के नुकसान की तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है. 

तिब्बत में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर, दोपहर के समय तिब्बत में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी है.नेशनल सर्वेयरेज सिस्टम (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप दोपहर करीब 3.26 बजे भारतीय समयानुसार 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

बता दें कि 9 दिसंबर को उत्तरी जापान में देर रात 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था, इसमें 33 लोग घायल हो गए और प्रशांत महासागर के तटवर्ती इलाकों में सुनामी आ गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 33 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक गंभीर रूप से घायल है. सार्वजनिक प्रसारक ‘एनएचके की खबर के अनुसार, अधिकतर लोग वस्तुएं गिरने के कारण घायल हुए.