'हमास को खत्म होना ही होगा', UN में बोले इजरायली PM नेतनन्याहू, ईरान को भी डे डाली धमकी
Benjamin Netanyahu: इजायरल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए हमास को खुली चेतावनी दी और कहा कि उसे खत्म होना ही होगा. उन्होंने कहा कि हम ईरान के किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकते हैं.
Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया और कहा कि इजरायल शांति चाहता है और अपने देश को नष्ट करने की चाहत रखने वाले क्रूर दुश्मनों के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगा रहा है.उन्होंने यूएन महासभा में बोलते हुए हमास के साथ-साथ ईरान को भी खुली धमकी दी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कड़े शब्दों में हमास को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हमास को खत्म होना ही होगा. गाजा के पुनर्निर्माण में इजरायल की कोई भूमिका नहीं होगी क्योंकि देश ने पूर्ण विजय तक लड़ने की कसम खाई है.
'हमास को जाना ही होगा'
संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय में सभा को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर हमास सत्ता में रहा, तो वह फिर से संगठित होगा.
और इजरायल पर बार-बार हमला करेगा. इसलिए हमास को जाना ही होगा."
उन्होंने कहा, "हमें इन क्रूर हत्यारों से खुद का बचाव करना चाहिए. हमारे दुश्मन न केवल हमें नष्ट करना चाहते हैं, बल्कि वे हमारी साझा सभ्यता को नष्ट करना चाहते हैं और हम सभी को अत्याचार और आतंक के अंधकार युग में वापस ले जाना चाहते हैं. इजरायल युद्ध से पीछे नहीं हटेगा."
ईरान को भी दे डाली धमकी
इजरायल और ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष के बारे में बोलते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायल का लंबा हाथ न पहुंच सके. और यह पूरे मध्य पूर्व के लिए सच है. वध के लिए ले जाए जाने वाले मेमने बनने से कहीं आगे, इज़रायली सैनिकों ने अविश्वसनीय साहस के साथ मुकाबला किया है.
उन्होंने कहा, "मेरे पास इस सभा और इस हॉल के बाहर की दुनिया के लिए एक और संदेश है: हम जीत रहे हैं. इजरायल को इस खतरे को दूर करने और हमारे नागरिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने का पूरा अधिकार है. हम ठीक यही कर रहे हैं .हम हिज़्बुल्लाह पर तब तक हमला करते रहेंगे तक हमारे सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते.