AQI IMD Weather

Nepal Gen Z Protests: नेपाल की राजनीति फिर लेगी यू-टर्न, सुशीला कार्की बन सकती हैं पहली महिला PM- रिपोर्ट

नेपाल के राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल आज सुशीला कार्की को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं. जेन जेड समूह ने उनके नाम पर सहमति जताई है. इस बीच हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या 34 तक पहुंच गई है और 15,000 कैदी जेलों से फरार हो चुके हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और अब देश नए नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा है.

Social Media
Km Jaya

Nepal Gen Z Protests: नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की की नियुक्ति कर सकते हैं. राष्ट्रपति पौडेल लगातार राजनीतिक दलों और संवैधानिक विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं ताकि मौजूदा गतिरोध का समाधान निकाला जा सके.

गुरुवार देर रात तक राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेन जेड समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं. हालांकि कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, लेकिन जेन जेड समूह ने कार्की के नाम पर सहमति जताई. यह समूह हाल ही में हुए भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शनों में अग्रणी रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के सामने दो विकल्प थे संसद को भंग करना या उसे बनाए रखते हुए नया नेतृत्व खोजना. आंदोलनकारी पक्ष ने संवैधानिक ढांचे के भीतर समाधान की बात मानी है. 

रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील

इसी बीच, राजधानी काठमांडू में रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील दी गई है. लोगों को अपनी दिनचर्या में व्यस्त होने के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. पूरे देश में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे, जिसके बाद शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू फिर से शुरू होने से पहले दो घंटे का समय होगा.

पीएम केपी शर्मा ओली का इस्तीफा

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था. प्रदर्शनकारियों ने उनके कार्यालय में घुसकर जवाबदेही की मांग की थी. इस दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी. सरकार ने उसी रात सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया.

प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को हुए प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इसके अलावा 1,338 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 949 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. हिंसा के बीच 25 से अधिक जेलों से 15,000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए. रौतहट और मधेश प्रांत के रमेशाप जेल में भी गुरुवार को झड़प हुई, जिसमें तीन कैदी मारे गए और 13 घायल हुए. 

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री

सेना ने देशभर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है और तीन जिलों में कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. राष्ट्रपति पौडेल ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, लेकिन नया मंत्रिमंडल बनने तक उनकी सरकार को कार्यवाहक रूप में बनाए रखा है. सूत्रों का कहना है कि अगर सहमति बनी तो आज सुशीला कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया जाएगा.