‘रूस के साथ व्यापार किया तो…’ नाटो प्रमुख ने भारत, चीन और ब्राजील को दी चेतावनी

NATO Chief Warning: नाटो महासचिव मार्क रूट ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो रूस के साथ व्यापार जारी रखते हैं तो उन्हें आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है. 

Shilpa Srivastava

NATO Chief Warning: नाटो महासचिव मार्क रूट ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो रूस के साथ व्यापार जारी रखते हैं तो उन्हें आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है. देखा जाए तो उनकी यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पश्चिमी देश यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए रूस पर दबाव डाल रहे हैं.

अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात के बाद रूट ने कहा कि अगर ये देश रूसी तेल और गैस खरीदते रहे, तो उन पर 100% सेकेंडरी सेंशन्स लगाए जा सकते हैं. इसका सीधा मतलब है कि रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को भी दंडित किया जा सकता है, न कि केवल रूस को.

पुतिन से बात करने का किया अनुरोध:

रूट ने भारत, चीन और ब्राजील के नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें और उन्हें शांति वार्ती को गंभीरता से लेने के लिए कहे. उन्होंने कहा, "पुतिन को फोन करें और उन्हें शांति वार्ता को गंभीरता से लेने की बात कहें. कहें अन्यथा, आपके देशों को भी भारी नुकसान हो सकता है."

यह चेतावनी तब आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को और ज्यादा सैन्य सहायता देने की घोषणा की थी. साथ ही रूस और उसकी मदद करने वाले देशों पर भारी शुल्क लगाने की भी चेतावनी दी ती. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को शक्तिशाली हथियार भेजेगा, जिनमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल है, जो रूसी हवाई हमलों को रोक सकता है.

इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर अगले 50 दिनों में शांति समझौता नहीं होता है, तो वह रूसी एक्सपोर्ट पर 100% टैरिफ लगा देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका उन देशों को भी दंडित कर सकता है जो रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं.

इसके जवाब में रूस ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन वह धमकियों को स्वीकार नहीं करेगा. रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, "अल्टीमेटम काम नहीं करेगा."