America News: अमेरिका में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 15 साल की बेटी को मौत के घाट उतारने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा. अमेरिका के लुइसियाना स्टेट में घटी इस घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी ट्रैफिक में चेकिंग के दौरान हुई. मां का नाम लैटोन्या एन हैरिस है और उसके प्रेमी का नाम टेरेंस वाशिंगटन है.
20 अप्रैल को बेयटाउन में ट्रैफिक क्रैश हुआ था, जिसमे बच्ची को कुछ चोटों आईं थी. क्रैश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है. पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.
NEW: 15-year-old girl r*ped, shot, and set on fire by her own mother and her mother's boyfriend in Louisiana.
— Collin Rugg (@CollinRugg) May 23, 2024
Horrific.
Latonya Harris, 40, and Terrence Washington, 41, were arrested after police made a disturbing discovery after Washington crashed his car.
Police found a… pic.twitter.com/1Mo5GRzbJH
40 साल की मां ने थिबोडॉक्स के रहने वाले अपने 41 साल के प्रेमी टेरेंस वाशिंगटन से अपनी 15 साल की बेटी का रेप करवाया. और उसे कई गोलियां मारी.
15 साल की पीड़िता को जख्मी हालत में मां अपने प्रेमी के साथ कार की डिग्गी में बंद करके ले जा रही थी. लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस को बच्ची मिली. बच्ची की हालत बहुत ही खराब थी.
पुलिस ने बच्ची को डिग्गी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जांच में पाया गया कि बच्ची के शरीर में उसके मां और उसके प्रेमी के पीटने के निशान है. दोनों पर हत्या करने की कोशिश के आरोप में कई धाराएं लगाई गई हैं.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को 15 साल की बच्ची गंभीर हालात में जिंदगी से जंग लड़ने वाली हालात में मिली थी. उसे कई गोलियां मारी गई थी.
डॉक्टरों ने पाया की बच्ची की छाती जली हुई है. साथ ही उसके सीने और चेहरे पर गोली लगने के घाव भी हैं. पुलिस ने जांच में पाया कि घर पर बच्ची का घर में दुर्व्याहार हुआ है.