menu-icon
India Daily

कोरोना के बाद दुनिया पर एक और महामारी का खतरा, जापान में फ्लू के कारण 4 हजार से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

Japan flu outbreak: जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3,000 अस्पतालों में 4,030 से अधिक फ्लू के मामले सामने आए हैं, जो महामारी के स्तर को पार कर चुके हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Japan flu outbreak
Courtesy: x

Japan flu outbreak: जापान में मौसमी इन्फ्लूएंजा का असामान्य रूप से जल्दी और तेजी से फैलाव देखा जा रहा है, जिसने देश और क्षेत्र में एक बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट की आशंका को जन्म दिया है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3,000 अस्पतालों में 4,030 से अधिक फ्लू के मामले सामने आए हैं, जो महामारी के स्तर को पार कर चुके हैं. आमतौर पर दिसंबर में फ्लू के मामले बढ़ते हैं, लेकिन इस बार यह एक महीने पहले शुरू हो गया, जो पिछले दो दशकों में दूसरा सबसे जल्दी फैलाव है.

प्रभावित क्षेत्र और स्कूलों पर असर

ओकिनावा, टोक्यो और कागोशिमा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं, जिसमें ओकिनावा में प्रति अस्पताल सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बच्चों में फ्लू के प्रकोप के कारण 100 से अधिक स्कूल, किंडरगार्टन और चाइल्डकेयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं, जिससे सामुदायिक प्रसार का खतरा बढ़ गया है.

विशेषज्ञों की चेतावनी और सावधानि

यांस्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने, हाथ धोने और कमजोर समूहों जैसे बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए टीकाकरण की सलाह दी है. होक्काइडो स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की प्रोफेसर योको त्सुकामोटो ने कहा, "वैश्विक यात्रा और मानव गतिशीलता के कारण वायरस तेजी से फैल रहा है और नए वातावरण में ढल रहा है." उन्होंने अन्य देशों में भी शुरुआती फ्लू लहरों की ओर इशारा किया.

भविष्य की आशंका

हालांकि वायरस की सटीक प्रजाति की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ फ्लू सीजन अप्रैल तक समाप्त हुआ था. क्या यह वैश्विक स्वास्थ्य संकट का संकेत है? विशेषज्ञ सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.