menu-icon
India Daily

Israel Hamas Ceasefire: अपने घरों की तरफ नंगे पैर दौड़ पड़े गाजा से हजारों विस्थापित, खंडहर में तब्दील आशियाने देखकर नहीं रुके आंसू

Israel Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद हज़ारों विस्थापित परिवार अपने-अपने परिजनों के साथ गाज़ा सिटी की ओर चल पड़े, जो इस एन्क्लेव का सबसे बड़ा शहरी केंद्र और इज़राइल के सबसे भीषण हमलों से तबाह हुआ एक स्थल है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Israel Hamas Ceasefire
Courtesy: X/@IMshamstrz

Israel-Hamas Ceasefire: शुक्रवार को हज़ारों विस्थापित फिलिस्तीनी गाज़ा के उत्तरी हिस्से में वापस आ गए युद्धविराम की घोषणा होने के बाद विस्थापित फिलिस्तीनी जब अपने घरों को लौटे, तो उनमें से अधिकांश लोगों ने अपने आशियाने को खंडहर के रूप में देखा. करीब दो सालों के बाद अपने आशियाने को देखकर हज़ारों विस्थापित फिलिस्तीनी भावुक हो गए बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता वाले शांति समझौते के पहले चरण के तहत इज़राइली सैनिक भी वापस जाने लगे हैं. 

इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद हज़ारों विस्थापित परिवार अपने-अपने परिजनों के साथ गाज़ा सिटी की ओर चल पड़े, जो इस एन्क्लेव का सबसे बड़ा शहरी केंद्र और इज़राइल के सबसे भीषण हमलों से तबाह हुआ एक स्थल है. दक्षिण में, निवासी खान यूनिस के जीर्ण-शीर्ण अवशेषों के बीच से अपना रास्ता बनाते हुए आगे बढ़े, जो कभी गाज़ा का दूसरा सबसे बड़ा शहर था, जो अब खंडहर में तब्दील हो गया है और यहां धूल उड़ रहे हैं हमास प्राधिकरण के तहत संचालित बचाव सेवा, नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, वापस लौटने वालों का सिलसिला जारी है आज लगभग 50,000 लोग गाजा शहर पहुंच चुके हैं.

कुछ इलाकों में अब भी इजराइली सेना मौजूद 

कई विस्थापित फिलिस्तीनी केवल यह देखने लौटे हैं कि उनका घर अब भी खड़ा है या नहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी गाजा की दो सड़कों पर वापसी की अनुमति दी गई है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी सेना मौजूद है, इसलिए वहां नहीं जाने की चेतावनी लोगों दी गई है बता दें कि लंबे समय तक हुई बमबारी में इस क्षेत्र के अधिकांश घर खंडहर में तब्दील हो गए हैं

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने गाजा में और ज्यादा बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इजराइल से गाजा में और ज्यादा बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने की अपील की है ताकि जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सके UN प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ‘सीजफायर ने उम्मीद जगाई है’ UN ने बताया कि रविवार से 1,70,000 मीट्रिक टन राहत सामग्री गाजा में भेजने की तैयारी है, जो जॉर्डन और मिस्र में पहले से रखी गई थी अब इज़राइल ने राहत एजेंसियों को ग्रीन सिग्नल दे दिया है