Pakistan Protest: नेपाल से सबक सीख अब पाकिस्तान में Gen Z ने खोला मोर्चा, जानें क्या है मिशन नूर जिसने शहबाज-मुनीर को दी ये चेतावनी
नेपाल और फ्रांस में हुए प्रदर्शनों के बाद सोशल-मीडिया से प्रेरित होकर पाकिस्तान ने मुनीर एंड मंडली को उखाड़ फेंकने के लिए ऐलान-ए-जंग छेड़ दिया है. जिसे 'मिशन नूर' नाम दिया गया है. समर्थक दावा कर रहे हैं कि करोड़ों युवा जुड़ चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.
Pakistan Gen Z Protest: पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर चल रहे एक अभियान 'मिशन नूर' ने राजनीतिक हलकों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों में हलचल मचा दी है. इस मुहिम का सोशल मीडिया पर आह्वान 20 सितंबर की रात 9 बजे एकजुट होकर छतों पर जाकर अजान देने और वीडियो साझा करने का है. आयोजकों का दावा है कि यह जनएकता दिखाने और सत्ता के खिलाफ शांतिपूर्ण दबाव बनाने की मुहिम है.
मिशन नूर के समर्थक सोशल पोस्ट्स में कह रहे हैं कि इस मुहिम में पाकिस्तान के आठ करोड़ से अधिक युवा यानी Gen-Z जुड़ गए हैं और इसे जनआंदोलन में बदला जा सकता है. कई वीडियो और Xमैसेज में पाकिस्तान के मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को छः दिन का अल्टीमेटम देने जैसी बातें चल रही हैं. इन दावों का स्रोत ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट हैं.
शासकीय और सैन्य नेताओं का नाम शामिल
पाकिस्तान के शासकीय और सैन्य नेताओं का नाम सीधे तौर पर इस अभियान के लक्ष्यों में आने का संदेश सोशल मीडिया पर मिल रहा है. इसी कारण सुरक्षा विशेषज्ञ और सरकारी चैनल सतर्कता बरत रहे हैं. सैन्य नेतृत्व में हाल में हुए बदलाव और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की स्थिति को भी लेकर बहस चल रही है.
क्या है मिशन नूर?
नेपाल और फ्रांस में हुए प्रदर्शनों के बाद सोशल-मीडिया प्रेरित अपील है. जो पाकिस्तान ने मुनीर एंड मंडली को उखाड़ फेंकने के लिए ऐलान-ए-जंग छेड़ दिया है. जिसे 'मिशन नूर' नाम दिया गया है. जिसका असर अगले कुछ दिनों में ही स्पष्ट होगा. खासकर 20 सितंबर रात के बाद. अगर यह सक्सेसफुल हुआ तो पाकिस्तान सरकार के खिलाफ दूसरा मिशन बहुत जल्द लॉन्च होगा.
सोशल मीडिया-आधारित अभियानों की क्षमता
विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया-आधारित अभियानों की क्षमता बड़ी है, पर उनकी वास्तविक ताकत स्थानीय संगठन, नेताओं की भागीदारी और व्यापक जनसमर्थन पर निर्भर करती है. मौजूदा परिस्थितियों में किसी भी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम या आह्वान को लेकर सरकारी और सुरक्षा तंत्र दोनों सतर्कता दिखा रहे हैं. साथ ही, सोशल पोस्ट्स में फैल रही हिंसक या अवैध कार्रवाई की बातों के संकेत को लेकर भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
और पढ़ें
- रूस और यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की जीत! जानें कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे आपदा को बनाया 'अवसर'?
- 'सावधान रहने की जरूरत...', कतर पर हमला करने को लेकर ट्रंप ने नेतन्याहू को दी चेतावनी, गल्फ को बताया 'खास दोस्त'
- 'अपराधी को पूरी कड़ी सजा दिलवाएंगे...', टेक्सस में चंद्र नागमल्लैया की सिर काटकर हत्या पर भड़के ट्रंप, बाइडेन को ठहराया दोषी