Bigg Boss 19

ब्राजील में आए 1 मिनट के भीषण बवंडर ने ली 6 की जान, 750 से ज्यादा घायल, वीडियो में देखें कैसे टूटा कुदरत का कहर

ब्राज़ील के पराना राज्य में शुक्रवार रात आए भीषण बवंडर ने भारी तबाही मचा दी. तेज हवाओं से सिर्फ एक मिनट में पूरा कस्बा मलबे में बदल गया. छह लोगों की मौत हो गई, एक लापता है और करीब 750 लोग घायल हुए हैं.

@thaole12345678
Sagar Bhardwaj

दक्षिण ब्राजील के पराना राज्य में शुक्रवार रात आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को हिला दिया. 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवा ने रियो बोनिटो डो इगुआकू कस्बे को चंद सेकंड में तबाह कर दिया. करीब 14 हजार आबादी वाले इस छोटे से शहर का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक छह लोगों की मौत और 750 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.

रियो बोनिटो डो इगुआकू में सबसे ज़्यादा नुकसान

सबसे ज़्यादा तबाही रियो बोनिटो डो इगुआकू में हुई, जहां पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक अन्य व्यक्ति की मौत पास के ग्वारापुआवा शहर में हुई. बवंडर महज़ एक मिनट तक चला लेकिन उसने पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया. घर, दुकानें, और इमारतें धराशायी हो गईं. केवल खेत और पेड़ जो तूफान के रास्ते से बाहर थे, वे ही सुरक्षित बचे.

वीडियो में कैद हुआ डरावना मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बवंडर के दौरान पेट्रोल पंप पर मची अफरा-तफरी देखी जा सकती है. तेज़ हवा में मलबा उड़ने लगता है और कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो जाता है. वीडियो अचानक ब्लैक स्क्रीन में बदल जाता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस हद तक तबाही मचाई.

सैकड़ों घायल, कई की हालत गंभीर

अधिकारियों ने बताया कि 750 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की सर्जरी की गई है और 9 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राहत और बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं. प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

सरकार ने घोषित किया तीन दिन का शोक

पराना के गवर्नर कार्लोस मासा रतिन्हो जूनियर ने राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया है. वहीं, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राहत और पुनर्निर्माण के लिए विशेष टीम मौके पर भेज दी है. नागरिक सुरक्षा बल और आपात सेवाएँ लगातार काम में लगी हैं.