सऊदी अरब में शख्स ने ग्रैंड मस्जिद की ऊपरी मंजिल से कूदकर दी जान देने की कोशिश, देखें गार्ड ने कैसे बचाई जान
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स मस्जिद की ऊपरी मंजिल से कूदता हुआ दिखाई दे रहा है और एक सुरक्षाकर्मी उसे भागकर बचाते हुए दिखाई दे रहा है.
सऊदी अरब के मक्का शहर में एक शख्स ने मस्जिद अल-हरम की ऊपरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की, हालांकि एक सुरक्षा अधिकारी ने भागकर उस शख्स को पूरी तरह से जमीन पर गिरने से बचा लिए, इस घटना में शख्स को चोटें आई हैं.
गार्ड ने बचा ली जान
मक्का क्षेत्र के एक मुखिया ने बताया कि मस्जिद के गार्ड ने जैसे ही शख्स को कूदते हुए देखा, उसने तुरंत आगे बढ़कर उसे लपने की कोशिश की जिससे वह पूरे बल के साथ जमीन पर गिरने से बच गया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी.शख्स की जान बचाने वाले सुरक्षाकर्मी को भी इस घटना में मामूली चोटें आई हैं, वहीं शख्स को फ्रेक्चर हुआ है.
अधिकारियों ने बताया, 'एक सुरक्षाकर्मी शख्स को जमीन पर गिरने से बचाने के चक्कर में घायल हुआ है. दोनों व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए रेफर किया गया और आवश्यक आधिकारिक प्रक्रिया पूरी की गयी.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स मस्जिद की ऊपरी मंजिल से कूदता हुआ दिखाई दे रहा है और एक सुरक्षाकर्मी उसे भागकर बचाते हुए दिखाई दे रहा है.
मस्जिद के मुख्य इमाम, शेख डॉ. अब्दुर रहमान अस सुदैस ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए आगंतुकों से नियमों और निर्देशों का पालन करने, स्थान की पवित्रता का सम्मान करने व उचित इस्लामी शिष्टाचार का पालन करने व स्वयं को पूजा और आज्ञाकारिता के लिए समर्पित करने का आह्वान किया.
उन्होंने लोगों को आत्महत्या न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि आत्महत्या का सिर्फ एक ही रूप है जो इस्लामी कानून में सख्ती से निषिद्ध है.
मक्का के अधिकारियों ने कहा कि लागू नियमों के अनुसार कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. साल 2017 में इसी तरह की घटना घटी थी जब हजारों तीर्थयात्री नमाज अदा कर रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति ने काबा के पास ऊपरी तल से कूदकर अपनी जान गंवा दी थी.