महाकुंभनगर, 4 फरवरी : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को महाकुंभ में संगम तट पर पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई. स्नान से पूर्व उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया.
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, भूटान नरेश पारंपरिक ‘घो’ परिधान में हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नारंगी रंग का शॉल भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया.
PTI PHOTOS | Maha Kumbh 2025: Bhutan King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck takes holy dip in Sangam pic.twitter.com/mD0AEOyIrH
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
बाद में, जब वांगचुक त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे, तो वे केसरिया रंग के लंबे कुर्ते-पायजामे में नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और संतोष दास ‘सतुआ बाबा’ ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के किए दर्शन
संगम स्नान के उपरांत भूटान नरेश ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वांगचुक ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का दौरा कर महाकुंभ के आधुनिक स्वरूप का अवलोकन किया.
लखनऊ में भव्य स्वागत
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद वे राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका सम्मान किया और उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत-भूटान संबंधों पर हुई चर्चा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश के साथ भारत-भूटान मैत्री संबंधों को और सुदृढ़ करने पर विस्तार से चर्चा की. सरकार के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी.
भूटान नरेश का भारत से गहरा संबंध
भूटान नरेश और महारानी वर्ष 2024 में दो बार दिल्ली यात्रा पर आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया जा चुका है.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मंगलवार अपराह्न 2 बजे तक 61.20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया. 13 जनवरी से अब तक 37.54 करोड़ से अधिक भक्तों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)