menu-icon
India Daily

कमला हैरिस से क्यों नाराज हैं जो बाइडन? यहां जानिए पूरी बात

Joe Biden: राष्ट्रपति जो बाइडन हाल ही में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के चुनावी भाषणों में अपनी नीतियों का उल्लेख न किए जाने को लेकर निराशा जताई है. बाइडन ने अपने सहयोगियों से इस मुद्दे पर शिकायत की है कि जुलाई में 2024 की दौड़ से बाहर होने के बाद से हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनसे दूरी बना ली है.

auth-image
India Daily Live
Joe Biden
Courtesy: Social Media

Joe Biden: राष्ट्रपति जो बाइडन कथित तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा अपने हालिया चुनावी अभियान भाषणों में उनका या उनकी बाइडनोमिक्स नीतियों का उल्लेख न किए जाने पर निराश हुए हैं. उन्होंने ऐसा न करने पर कमला हैरिस से नाराजगी भी जताई है. 

एनबीसी न्यूज के मुताबिक,   बाइडन ने निजी तौर पर अपने सहयोगियों से शिकायत की है कि जुलाई में 2024 की दौड़ से बाहर होने के बाद से हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों ही उनसे दूर हो गए हैं. उन्हें चिंता है कि चुनाव के दिन के करीब आते ही उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

दावों का खंडन किया 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने एनबीसी न्यूज को बताया कि यह रिपोर्ट सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने उन दावों का खंडन किया कि बाइडन अभियान की वर्तमान स्थिति से निराश हैं. जो बाइडन से परिचित एक सूत्र ने एनबीसी न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति राष्ट्रीय मंच से अपनी छाप के लुप्त होने से दुखी हैं.  कुछ लोगों का सुझाव है कि उन्हें लगता है कि उनकी विरासत अब इस बात से जुड़ी है कि क्या हैरिस आगामी चुनाव में ट्रंप को हरा सकती हैं.

कमला हैरिस का किया बचाव 

हालांकि, एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि वह बाइडेनॉमिक्स और जो बाइडन का उल्लेख न किए जाने की सामान्य कमी को पूरी तरह से समझते हैं.  राजनीतिक रूप से वह इसे समझते हैं.  इसके बावजूद, रिपोर्ट बताती है कि बाइडन अभी भी पीछे छूट जाने की भावना से जूझ रहे हैं क्योंकि अभियान उनके प्रशासन की उपलब्धियों से अपना ध्यान हटा रहा है. हैरिस के अभियान के एक अधिकारी ने उपराष्ट्रपति का बचाव करते हुए कहा कि हमें लोगों को बताना होगा कि हैरिस कौन हैं और वह क्या करेंगी. जब वह चुनाव लड़ रहे थे तब बाइडन की उपलब्धियों के बारे में सुनने में कोई वास्तविक रुचि नहीं थी.