Bullet Train In India: भारत के इन राज्यों में बदल जाएगी सफर की रफ्तार, जानें जापानी तकनीकी से बनी E10 शिंकानसेन की खासियत
पीएम मोदी ने जापान के पीएम इशिबा के साथ शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की यात्रा की. भारत में 2027 तक मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. जापान ने E10 शिंकानसेन ट्रेन ऑफर की है, जो भूकंप-रोधी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
Bullet Train In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान वहां की प्रसिद्ध शिंकानसेन बुलेट ट्रेन का सफर किया. इस यात्रा के दौरान उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी मौजूद रहे. इस दौरे में खास ध्यान भारत में प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर रहा, जो मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली है.
भारत में हाई-स्पीड रेल का सपना कई सालों से देखा जा रहा है और अब यह धीरे-धीरे हकीकत में बदल रहा है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर लंबी होगी और यह दूरी सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में तय होगी. फिलहाल इस प्रोजेक्ट का पहला सेक्शन गुजरात में 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है और पूरी रूट 2028 तक चालू हो सकती है.
भारतीय रेलवे और जापान की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
इस परियोजना पर भारतीय रेलवे और जापान की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी ने लंबे अध्ययन के बाद समझौता किया था. जापान ने इस योजना के लिए 80 प्रतिशत फंडिंग सॉफ्ट लोन के जरिए देने का वादा किया है. हालांकि शुरुआत में कुछ देरी हुई, लेकिन अब काम तेजी से चल रहा है.
जापान की शिंकानसेन की खासियत
बुलेट ट्रेन की पहचान उसकी रफ्तार और सुरक्षा से होती है. कोई भी ट्रेन तभी बुलेट ट्रेन कहलाती है जब उसकी गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो और उसके लिए अलग ट्रैक बनाए जाएं. जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन विश्वभर में प्रसिद्ध है. भारत के लिए शुरू में E5 सीरिज की ट्रेन लाने की योजना थी, लेकिन अब जापान ने नई पीढ़ी की E10 शिंकानसेन ट्रेन ऑफर की है. इसका डिजाइन जापान के मशहूर सकुरा फूल से प्रेरित है और यह भूकंप-रोधी है. यानी अगर भूकंप आता भी है तो ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन रूट्स पर चल सकती हैं बुलेट ट्रेनें
E10 शिंकानसेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन तकनीकी रूप से यह 360 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चल सकती है. भारत के लिए इसमें कुछ खास बदलाव किए जाएंगे, जैसे ज्यादा सामान रखने की जगह और व्हीलचेयर के लिए सुविधा. पीएम मोदी और जापानी पीएम इशिबा ने इस यात्रा के दौरान भारत में अन्य हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स की संभावना पर भी चर्चा की. भविष्य में दिल्ली से अमृतसर और पुणे से अहमदाबाद जैसी रूट्स पर भी ऐसी बुलेट ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. इस परियोजना के पूरा होने से भारत की परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा और लोग कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे.
और पढ़ें
- PM Modi In Bullet Train: पीएम मोदी ने पीएम इशिबा के साथ की बुलेट ट्रेन की सवारी, अहमदाबाद-मुंबई को मिल सकती है जापानी ताकत
- ‘ये टैरिफ एक भूल है, अमेरिकी ब्रांड गर्त में हैं…’ भारत में लगाए गए शुल्क को लेकर जेक सुलिवन का बड़ा बयान
- PM Modi Japan Visit: 'भारत और चीन मिलकर ला सकते हैं वैश्विक शांति एवं समृद्धि...,' जापान से पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश