इजरायल ने हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना एयरपोर्ट में मचाई तबाही, वीडियो में देखें IDF के लड़ाकू विमानो की एयरस्ट्राइक
ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ हवाई नाकेबंदी की घोषणा की है.हूती सैन्य प्रवक्ता ने इजरायली हवाई अड्डों को मिसाइलों से निशाना बनाने की धमकी दी है.
इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी में हूती नियंत्रित सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हवाई अड्डे के क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें हैं. इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमले से पहले चेतावनी जारी की थी. इस बीच ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ हवाई नाकेबंदी का ऐलान किया है. बता दें कि, यमन के सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आईडीएफ के तत्काल निकासी आदेश के कुछ ही मिनटों बाद विस्फोट हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा इजरायल पर बार-बार किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया है. रविवार को हूतियों ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. हूती समूह की इन आक्रामक कार्रवाइयों के बाद इजरायल ने यह जवाबी कदम उठाया है.
क्षेत्रीय तनाव में हुई तेजी से बढ़ोत्तरी
यह हमला मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को और गहरा सकता है, विशेष रूप से ईरान और उसके समर्थित समूहों के साथ इजरायल के संघर्ष के संदर्भ में है. हूती समूह ने हाल के महीनों में इजरायल के खिलाफ अपनी आक्रामकता बढ़ाई है, जिसके जवाब में इजरायल ने यमन में हूती ठिकानों को निशाना बनाया है.