Bihar Assembly Elections 2025

Israel-Iran Conflict: खामेनेई ने ठुकराई ट्रंप की बिना शर्त सरेंडर करने की शर्त, इजरायल ने फिर शुरू किए हमले

86 वर्षीय खामेनेई ने कहा कि बुद्धिमान लोग जो ईरान, ईरानी राष्ट्र और इसके इतिहास को जानते हैं, वे कभी भी इस राष्ट्र से धमकी की भाषा में बात नहीं करेंगे, क्योंकि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण नहीं करेगा.

Imran Khan claims

ईरान और इजरायल के बीच छठे दिन चल रहे युद्ध में बुधवार को तेहरान के पूर्वी हिस्से में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई, ऐसा एएफपी ने बताया. तेहरान के पूर्व और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में कम से कम पांच धुएं के स्तंभ दिखाई दिए, जहां स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे के आसपास धमाके हुए. इजरायली वायु सेना (IAF) ने X पर लिखा, “IAF वर्तमान में तेहरान में ईरानी शासन के सैन्य ठिकानों पर हमला कर रही है.” यह ताजा हमला ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के संबोधन के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग को ठुकरा दिया था.

खामेनेई का कड़ा रुख

13 जून के बाद पहली बार टेलीविजन पर दिखाई दिए 86 वर्षीय खामेनेई ने कहा, “अमेरिकियों को यह जान लेना चाहिए कि कोई भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप निश्चित रूप से अपूरणीय क्षति के साथ होगा.” उन्होंने आगे कहा, “बुद्धिमान लोग जो ईरान, ईरानी राष्ट्र और इसके इतिहास को जानते हैं, वे कभी भी इस राष्ट्र से धमकी की भाषा में बात नहीं करेंगे, क्योंकि ईरानी राष्ट्र आत्मसमर्पण नहीं करेगा.” खामेनेई ने दावा किया कि इजरायल ने ईरान पर हमला कर “बड़ी भूल” की है और इसके लिए उसे “सजा” भुगतनी पड़ेगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार, उन्होंने किसी भी “थोपी गई शांति” का विरोध जताया, यह संकेत देते हुए कि वे अमेरिका या इजरायल के नेतृत्व में युद्धविराम के लिए मजबूर करने की कोशिशों में भाग नहीं लेंगे.

मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव

इन हमलों ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है, जहां दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध लगातार तेज हो रहा है. इजरायल के हमले ईरान के सैन्य और परमाणु ढांचे को निशाना बना रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं.

India Daily