menu-icon
India Daily
share--v1

इजराइल ने सेना को दिया पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने का आदेश, 3 लाख सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखा, पढ़ें अपडेट

हमास ने 130 इजराइली लोगों को अगवा करने का दावा किया है और कहा है कि वह इनका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही लोग मारे जाएं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
इजराइल ने सेना को दिया पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने का आदेश, 3 लाख सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखा, पढ़ें अपडेट

Israel Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन में इस वक्त मौत का तांडव हो रहा है. चरमपंथी गुट हमास और इजराइल की इस जंग में अब तक सैकड़ों मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं.

इस बीच इजराइल ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने का आदेश दिया है. इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा पट्टी पर तैनात किया है. साथ ही 3 लाख सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखा है.

इजराइल के रक्षा मंत्री  योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में बिजली, खाना, पानी और  फ्यूल की सप्लाई रोकने के भी आदेश दिए हैं.

युद्ध में अमेरिका-ब्रिटेन के लोगों की भी मौत

इस युद्ध में अमेरिका के 9 और ब्रिटेन के 10 नागरिकों की भी मौत हुई है. इससे पहले फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने भी इस युद्ध में अपने नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.

इजराइल की सेना ने बॉर्डर के इलाकों को हमास के लड़ाकों से छुड़ा लिया है लेकिन फिलिस्तीन की तरफ से अभी भी ये लड़ाके इजराइल में घुस रहे हैं.

अब तक 800 इजराइलियों की मौत

जंग के तीसरे दिन अब तक 800 इजराइलियों की मौत हो चुकी है, जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 500 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं.

हिजबुल्लाह ने कहा जंग से दूर रहे अमेरिका


इस बीच लेबनान के संगठन हिजबुल्ला ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने इस जंग में सीधे तौर पर दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिका के ठिकानों पर हमला कर देंगे. फिलिस्तीन यूक्रेन नहीं है.

हमास ने 130 लोगों को किया अगवा


हमास ने 130 इजराइली लोगों को अगवा करने का दावा किया है और कहा है कि वह इनका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही लोग मारे जाएं.

इजराइल में 18 हजार भारतीय, सभी सुरक्षित


तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि इजराइल में 18000 भारतीय रह रहे हैं और फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.