IDF Strikes on Hezbollah: इजरायल ने बेरुत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया भयंकर हमला, धुआं-धुआं हो गया पूरा इलाका
Israel fired missiles at Hezbollah: इजराइली लड़ाकू विमानों ने रविवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला किया, जो नवंबर के अंत में युद्ध विराम लागू होने के बाद से इस क्षेत्र पर तीसरा हमला था.
Israel fired missiles at Hezbollah: इजरायल की सेना ने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी हिस्से में एक भीषण हमला किया. इस हमले में हिजबुल्लाह के हथियारों के गोदाम को निशाना बनाया गया. हमले के बाद आसमान में धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया. इजरायल ने दावा किया कि हमले में हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को नष्ट किया गया जहां सटीक मार करने वाली मिसाइलें रखी गई थीं.
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि ये मिसाइलें इजरायल की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा थीं. हमले से पहले इजरायल ने बेरुत के हदथ इलाके के लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया था. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
नाजुक शांति समझौते पर खतरा
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से बना शांति समझौता पहले ही कमजोर हो चुका है. संयुक्त राष्ट्र की लेबनान के लिए विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लासचर्ट ने कहा कि इस हमले से लोगों में डर और अनिश्चितता बढ़ गई है. उन्होंने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की.
लेबनान के राष्ट्रपति ने जताई चिंता
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने इस हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने अमेरिका और फ्रांस से अपील की कि वे इजरायल को ऐसे हमलों से रोकें. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल की ऐसी कार्रवाइयां क्षेत्र में अस्थिरता को और बढ़ा सकती हैं.
पहले भी हो चुके हैं हमले
इस महीने की शुरुआत में भी इजरायल ने बेरुत के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे. इनमें हिजबुल्लाह का एक अधिकारी भी शामिल था. यह पांच दिनों में दूसरा हमला था. इन हमलों ने क्षेत्र में तनाव को और गहरा दिया है.
हिजबुल्लाह को भारी नुकसान
पिछले साल इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्ध में हिजबुल्लाह को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इजरायल ने हिजबुल्लाह के हजारों लड़ाकों को मार गिराया और उसके हथियारों के भंडार को नष्ट कर दिया. हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह भी इस युद्ध में मारे गए थे. हालांकि, हिजबुल्लाह ने हाल के रॉकेट हमलों में अपनी भूमिका से इनकार किया है.
क्षेत्र में बढ़ता तनाव
यह हमला उस समय हुआ है जब मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है. इजरायल ने गाजा में भी हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. साथ ही, अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले किए हैं. ये सभी घटनाएं क्षेत्र में शांति के लिए खतरा बन रही हैं.
इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब इस बात पर नजर रखे हुए है कि क्या यह हमला क्षेत्र में नए संघर्ष को जन्म देगा.