हमास को बड़ा झटका! 7 अक्टूबर के हमले में क्या मारा गया मास्टरमाइंड टॉप कमांडर 'राद साद'? इजरायल का दावा

इजरायल ने गाजा सिटी में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मारने का दावा किया है. इजरायल के अनुसार वह सात अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था.

@Jewishlegend18 x account
Km Jaya

नई दिल्ली: इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए एक हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है. इजरायली सेना के अनुसार राद साद हमास में हथियार निर्माण का प्रमुख था और इससे पहले संगठन के ऑपरेशंस डिवीजन की जिम्मेदारी संभाल चुका था. इजरायल का कहना है कि राद साद 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए बड़े हमले का मास्टरमाइंड था, जिसके बाद यह युद्ध शुरुआत हुआ था.

इजरायल ने शनिवार को बताया कि गाजा के दक्षिणी इलाके में एक विस्फोटक डिवाइस फटने से उसके दो सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई के तहत गाजा सिटी में यह हमला किया गया. इजरायली अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई हमास के वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाकर की गई थी.

इजरायली ने अपने बयान में क्या कहा?

इजरायली बयान में कहा गया है कि राद साद युद्धविराम लागू होने के बावजूद हमास को दोबारा संगठित करने और हथियारों की आपूर्ति मजबूत करने में लगा हुआ था. इजरायल का आरोप है कि वह भविष्य में हमलों की तैयारी कर रहा था. इसी वजह से उसे एक हाई वैल्यू टारगेट माना गया था.

क्या हमास ने की है इसकी पुष्टि?

हालांकि हमास ने राद साद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजा सिटी के बाहर आम नागरिकों की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया. संगठन ने इस हमले को 10 अक्टूबर से लागू युद्धविराम का उल्लंघन बताया है. न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार गाजा सिटी के पश्चिमी इलाके में हुए इस इजरायली हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के शव शिफा अस्पताल लाए गए हैं. वहीं अल-अवदा अस्पताल के मुताबिक इस हमले में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गाजा में तनाव और बढ़ गया है.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. अगर हमास के शीर्ष कमांडरों के मारे जाने की पुष्टि होती है तो इससे संगठन की सैन्य क्षमताओं पर असर पड़ सकता है. साथ ही युद्धविराम की स्थिति पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ने की आशंका है.