इजरायल ने नसरुल्लाह का काम किया तमाम? बेरुत में हिजबुल्लाह नेता के कई ठिकानों पर किए हमले

Israel: इजरायली सेना ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर निशाना बनाया है. आईडीएफ ने कई ठिकानों पर हवाई हमाल किया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह नेता नसरुल्लाह को निशाना बनाने के लिए हमले किए.

Social Media
India Daily Live

Israel: इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जहां एक बड़े विस्फोट ने दक्षिणी जिले में इमारतों को नष्ट कर दिया, जिससे आसमान में नारंगी और काले रंग का धुआं छा गया.

बेरूत के उपनगर दहियाह में हमला इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कसम खाई थी कि इज़रायल का हिज़्बुल्लाह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.विस्फोट से कुछ समय पहले के हमलों में मारे गए एक वरिष्ठ कमांडर सहित तीन हिजबुल्लाह सदस्यों के अंतिम संस्कार के लिए उपनगर में हजारों लोग जमा हुए थे.

IDF ने दी हमले की जानकारी

हमले को लेकर इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि आवासीय इमारतों के नीचे स्थित मुख्य हिजबुल्लाह मुख्यालय को निशाना बनाया गया है. हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने कहा कि विस्फोट में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. यह इतना शक्तिशाली था कि इससे खिड़कियां हिल गईं और बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में घर हिल गए. विस्फोट स्थल की ओर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस को जाते देखा गया.

आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक्स पर जारी एक वीडियो बयान में कहा,  "कुछ ही क्षण पहले, इजरायली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया. हमारे लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की ताकि इजरायली परिवार अपने घरों में सुरक्षित और संरक्षित रूप से रह सकें." 

हिजबुल्लाह के स्वामित्व वाले Al Manar ने इस हमले का वीडियो शेयर किया है. उसने बताया कि शुक्रवार को लेबनान की राजधानी पर कई इजरायली हमलों के बाद बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के दहियाह इलाके में कई इमारतें नष्ट हो गईं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में हमले के बाद हवा में काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठते दिखाई दिए. एक वीडियो में कई इमारतों के साथ लगातार कई बड़े विस्फोट दिखाई दिए, जिससे पता चलता है कि इजरायली सेना ने कई लक्ष्यों पर गोलीबारी की.