ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है जिसके बाद अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है. ईरान इजराइल पर हमले की तैयारी में है. दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान भड़क गया है और बदला लेने की धमकी दे रहा है.
वाशिंगटन को एक लिखित संदेश में ईरान ने अमेरिका को नेतन्याहू के जाल में न फंसने की चेतावनी दी. ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए ताकि आप पर आंच न आए. ईरान द्वारा भेजे गए कथित संदेश पर अमेरिका ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
जमशीदी ने कहा है कि अमेरिका ने धमकी के जवाब में कहा है कि उनके ठिकानों पर हमला न किया जाए. हालांकि, अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर धमकी का जवाब नहीं दिया है. अमेरिकी मीडिया CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि ईरान के इजराइली और अमेरिकी ठिकानों पर हमले को लेकर अमेरिकी सेना हाई अलर्ट पर है.
इस बीच, सीरिया में इस्लामिक रिपब्लिक के वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में इज़राइल के खिलाफ जवाबी हमले की अटकलों के बीच ईरान ने अपने सैन्य कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा है. एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि सेना ने दक्षिणी सीरिया में अल तनफ गैरीसन के पास दो एकतरफा हमला करने वाले ड्रोनों को मार गिराया.
इजरायल को हमले का डर है. इसलिए GPS नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिया है. माना जाता है कि गाइडेड मिसाइलों को रोकने के लिए GPS को बंद किया जाता है. साथ ही सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दिया गया है. एयर डिफेंस कमांड को अलर्ट पर रखा गया है. कई शहरों में एंटी बॉम्ब शेल्टर शुरू कर दिए गए हैं.