Budget 2026

Iran US dispute: ट्रंप को छोड़ना होगा 'खामेनेई के लिए अपमानजनक लहजा', तभी संभव होगा समझौता, ईरान की खुली धमकी

उन्होंने आगे लिखा कि ईरानी जनता अपमान और धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. महान और शक्तिशाली ईरानी लोग, जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, वे धमकियों और अपमान को बर्दाश्त नहीं करते, उन्होंने जोड़ा.

Pinterest
Reepu Kumari

Iran US dispute: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वे किसी भी तरह के समझौते की उम्मीद रखते हैं, तो उन्हें ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे 'अपमानजनक और अस्वीकार्य' शब्दों को तत्काल बंद करना होगा.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,अगर राष्ट्रपति ट्रम्प वास्तव में समझौता चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता, ग्रैंड अयातुल्ला खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ देना चाहिए, और उनके लाखों समर्थकों को ठेस पहुंचाना बंद कर देना चाहिए.

'अपमान को बर्दाश्त नहीं करते'

उन्होंने आगे लिखा कि ईरानी जनता अपमान और धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. महान और शक्तिशाली ईरानी लोग, जिन्होंने दुनिया को दिखाया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, वे धमकियों और अपमान को बर्दाश्त नहीं करते, उन्होंने जोड़ा.

ट्रंप का विवादित बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म 'द ट्रुथ' पर दावा किया था कि उन्होंने खामेनेई को एक बहुत ही बदसूरत और अपमानजनक मौत से बचाया. 'मुझे ठीक-ठीक पता था कि वह कहां छिपा हुआ है और मैं इजरायल या अमेरिका की सबसे बड़ी सेना को उनकी जान नहीं लेने दूंगा,' ट्रंप ने लिखा. उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने उन्हें एक बहुत ही बदसूरत और अपमानजनक मौत से बचाया, और उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं पड़ी कि, 'धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रम्प!'

खामेनेई का पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि ट्रंप ने घटनाओं को 'असामान्य तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया', लेकिन उन्होंने माना कि 'इस तरह की अतिशयोक्ति" ट्रंप की रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि, 'इस्लामिक रिपब्लिक जीत गया है और अमेरिका को करारा तमाचा मारा गया है.'