Indonesia Java island: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर लैंडस्लाइड और बारिश से भारी तबाही, 16 की मौत, 9 लापता
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने के कारण 16 लोगों की मौत हो गई और नौ लापता हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Indonesia Java island: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने के कारण 16 लोगों की मौत हो गई और नौ लापता हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 16 लोगों के शव बरामद किए, जो मुख्य द्वीप जावा के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित गांवों में अचानक आई बाढ़ में बह गए थे और मलबे तथा चट्टानों के नीचे दब गए थे. उन्होंने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन की घटना में नौ लोगों के लापता होने की सूचना है.
अचानक बाढ़ और भूस्खलन से 16 लोगों की मौत
स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख बर्गस कैटुरसारी ने बताया कि सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदियों में आई बाढ़ ने मध्य जावा प्रांत के पेकलोंगन रीजेंसी के नौ गांवों को अपनी चपेट में ले लिया और पवर्तीय क्षेत्र में पहाड़ों की ढलानों से मिट्टी, चट्टानें दरक कर नीचे गिर गईं तथा कई पेड़ भी उखड़ गए. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित पेटुंगक्रिओनो गांव से मंगलवार तक कम से कम 16 शव निकाले. उनके अनुसार, बचावकर्मी उन नौ ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जो कथित तौर पर अब भी लापता हैं.
कैटुरसारी ने बताया कि 10 घायल आपदाग्रस्त क्षेत्र से किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया है. अक्टूबर से मार्च तक होने वाली मौसमी बारिश अक्सर इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन का कारण बनती है. इंडोनेशिया 17,000 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है जहां लाखों लोग पवर्तीय क्षेत्रों या बाढ़ संभावित मैदानी इलाकों के पास रहते हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
और पढ़ें
- Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉनीज के शेयर हुए धड़ाम, निवेशकों में हाहाकार
- फिर धड़ाम हुआ जोमैटो का शेयर, यहां देखें पूरा माजरा.., क्या आपने भी लगाया है पैसा?
- Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमला करने वाले बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम को मुंबई पुलिस ने दिया 'अभयदान'! क्या कर दी ये बड़ी गलती?