भारत-अमेरिका की मिनी ट्रेड डील लगभग तय, देर शाम तक हो सकता है ऐलान, जानें किन मुद्दों पर बनी बात

भारत और अमेरिका के बीच एक बहुप्रतीक्षित मिनी व्यापार समझौता आज घोषित किया जा सकता है. इस डील के कस्टम्स से जुड़े पहलुओं पर सहमति बन चुकी है, जबकि कृषि और डेयरी से जुड़े विवादास्पद मुद्दे फिलहाल इस घोषणा से बाहर रखे जा सकते हैं.

web
Kuldeep Sharma

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए लंबे समय से एक सीमित दायरे वाला ट्रेड डील (मिनी डील) तैयार किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार, इस डील की घोषणा आज देर शाम तक हो सकती है. डील के कस्टम्स हिस्से को अंतिम रूप दे दिया गया है, हालांकि कृषि और डेयरी से जुड़ी मांगों पर बातचीत अब भी जारी है.

सूत्रों के मुताबिक, भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक वस्तुओं पर शुल्क दरों को लेकर सहमति बन गई है. इसमें भारतीय वस्त्र, दवाइयों और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अमेरिका में बेहतर बाजार अवसर देने पर बातचीत हुई है. वहीं अमेरिका भारत से कृषि और डेयरी सेक्टर में अधिक पहुंच की मांग करता रहा है. खासकर अमेरिका द्वारा जीएम (जनरेटिकली मॉडिफाइड) फसलों और डेयरी उत्पादों को भारत में अनुमति देने की बात पर भारत का विरोध रहा है. इसलिए इन मुद्दों को फिलहाल डील से बाहर रखा गया है.

ट्रंप ने दी थी 9 जुलाई की समयसीमा

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार समझौतों को लेकर 9 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. इसके बाद जो देश समझौता नहीं करेंगे, उन पर स्थगित शुल्क (levies) को फिर से लागू कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा है कि आज 12 से 15 देशों को टैरिफ से जुड़े पत्र भेजे जाएंगे और कुछ व्यापार समझौतों की भी घोषणा होगी. अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी होवार्ड लटनिक ने कहा कि अगर कोई समझौता नहीं होता है तो 1 अगस्त से अतिरिक्त टैरिफ लागू हो जाएंगे.

सितंबर-अक्टूबर तक पहले फेज की डील पूरी करने का लक्ष्य

भारत और अमेरिका दोनों ने आपसी सहमति से तय किया है कि इस व्यापारिक डील के पहले चरण को सितंबर या अक्टूबर तक पूरी तरह से अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसमें कस्टम्स के बाद अब कृषि, डेयरी, और तकनीकी साझेदारी जैसे पहलुओं पर गहन चर्चा की जाएगी.