'अगर बर्बाद रनवे जीत लगते हैं', UN में बिना हाथ लगाए भारत ने कर दिया पाकिस्तान को ढेर, IFS ने उतारी शरीफ की सारी शराफत
India-Pakistan Relation: गहलोत ने कहा कि भारत के साथ संघर्ष के बारे में शरीफ का विवरण विचित्र था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हालिया संघर्ष का एक विचित्र विवरण भी दिया.
India-Pakistan Relation: भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कड़ी प्रतिक्रिया दी. यह प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र में ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी टिप्पणी के एक दिन बाद आई है . संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव, पेटल गहलोत ने अपने जवाबी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा, एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है और हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और मुरीदके आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं.
जब वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य और असैन्य अधिकारी सार्वजनिक रूप से ऐसे कुख्यात आतंकवादियों का महिमामंडन और श्रद्धांजलि देते हैं, तो क्या इस शासन की प्रवृत्ति पर कोई संदेह हो सकता है?' उस नुकसान की तस्वीरें, जाहिर है, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, 'अगर नष्ट हो चुके रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह लगते हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया है, तो पाकिस्तान इसका आनंद ले सकता है.'
शरीफ की बेतुकी बातें
शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ समग्र वार्ता के लिए तैयार है, साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जेट विमानों को मार गिराया था और उन्हें 'कबाड़ और धूल' में बदल दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि पहलगाम हमले के बाद भारत 'राजनीतिक लाभ' चाहता था.
गहलो ने पाकिस्तान को किया बेनकाब
गहलोत ने कहा कि भारत के साथ संघर्ष के बारे में शरीफ का विवरण विचित्र था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हालिया संघर्ष का एक विचित्र विवरण भी दिया. इस मामले का रिकॉर्ड साफ है. 9 मई तक, पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था. लेकिन 10 मई को, सेना ने हमसे सीधे लड़ाई बंद करने की गुहार लगाई.'
ट्रंप का राग आलाप रहें शरीफ
शरीफ ने कहा, 'मजबूत स्थिति में होने के बावजूद, पाकिस्तान राष्ट्रपति ट्रंप के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व में युद्धविराम के लिए सहमत हुआ.' शरीफ ने आगे कहा, 'हमारे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति ट्रंप के अद्भुत और उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में, पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. कम से कम हम इतना तो कर ही सकते थे... मुझे लगता है कि वह सचमुच शांति के पुजारी हैं.'
पहलगाम में आतंकी हमले
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था.
और पढ़ें
- BRICS Meeting: 'ग्लोबल सुधार के लिए है यह बेहतर प्लेटफार्म...,' न्यूयॉर्क में BRICS विदेश मंत्रियों संग की बैठक में बोले जयशंकर
- Shehbaz Sharif In UNGA: सीमा पार आतंकवाद रोकने के सवाल पर बौखलाए शहबाज शरीफ ने दिया ये जवाब, वीडियो हुआ वायरल
- Epstein Files: जेफ्री एपस्टीन फाइलों के तीसरे बैच में एलन मस्क और स्टीव बैनन सहित मिले नए नाम, नई दस्तावेजों ने खोले कई राज