'अगर भारत ने अमेरिका में उगाया हुआ मक्का नहीं खरीदा तो...', टैरिफ विवाद के बीच हॉवर्ड लुटनिक ने दी चेतावनी
लुटनिक ने जोर देकर कहा, 'यह पूरी तरह निष्पक्षता के बारे में है. अमेरिका भारतीय उत्पादों को खुलेआम खरीदता है लेकिन जब अमेरिका सामना बेचता है तो दीवारें खड़ी हो जाती हैं.'
India US Tariff Dispute: अमेरिका के कॉमर्स सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने चेतावनी दी है कि अगर भारत में उगाया हुआ मक्का नहीं खरीदता है तो वह अमेरिकी बाजार तक अपनी पहुंच खो देगा. लुटनिक ने सवाल उठाया कि 1.4 अरब आबादी वाले देश में अमेरिकी कृषि उत्पादों की कोई खरीद क्यों नहीं हो रही. एक अमेरिकी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत हमें सब कुछ बेच रहा है लेकिन उसने हमारा एक भुट्टा तक नहीं खरीदा क्या यह आपको बुरा नहीं लगता.
...तो भारत को महान ग्राहकों तक पहुंचने में मुश्किल होगी
भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का बचाव करते हुए लुटनिक ने कहा कि वे सभी चीजों पर टैरिफ लगाते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि अपना टैरिफ कम करो. उन्होंने कहा कि ट्रंप की नीति बिल्कुल साफ है. हमारे साथ ऐसा ही सलूक करो जैसा हम आपके साथ करते हैं. अब हमें वर्षों की गलती को सुधारना है और जब तक हम इसे सुधार नहीं लेते हम ऐसा करते रहें. यही राष्ट्रपति का मॉडल है. या तो आप इसे स्वीकार करें वरना आपके लिए दुनिया के महान ग्राहकों तक पहुंचने में मुश्किल होगी.
अमेरिका सामान बेचता है तो दीवारें खड़ी हो जाती हैं
लुटनिक ने जोर देकर कहा, 'यह पूरी तरह निष्पक्षता के बारे में है. अमेरिका भारतीय उत्पादों को खुलेआम खरीदता है लेकिन जब अमेरिका सामना बेचता है तो दीवारें खड़ी हो जाती हैं.' लुटनिक का यह बयान रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ के संदर्भ में आया है, जो कुल 50% तक पहुंच गया है.