menu-icon
India Daily

गाजा में आसमान से बरसी मौत, पिछले 24 घंटे में IDF के हमलों में दर्जनों आतंकी ढेर

हमास प्रशासन ने कल बताया कि इजरायली हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए. हालांकि, IDF ने स्पष्ट किया कि उनके निशाने पर केवल आतंकवादी और उनकी बुनियादी संरचनाएं थीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dozens of terrorists killed in Israeli attacks in the Gaza Strip in the last 24 hours
Courtesy: x

Israel Gaza War: इजरायल रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी, विशेष रूप से इसके उत्तरी हिस्से में, इजरायली हवाई हमलों और जमीनी लड़ाई में दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं. IDF के अनुसार, इन कार्रवाइयों में हमास के कई ठिकानों को भी नष्ट किया गया, जिसमें हथियार डिपो और निगरानी उपकरण शामिल हैं. हालांकि हमास प्रशासन ने कल बताया कि इजरायली हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए. हालांकि, IDF ने स्पष्ट किया कि उनके निशाने पर केवल आतंकवादी और उनकी बुनियादी संरचनाएं थीं.

जबालिया और गाजा सिटी में हमास पर प्रहार

IDF ने बताया कि जबालिया और गाजा सिटी के बाहरी इलाकों में गिवती इन्फैंट्री ब्रिगेड की टुकड़ियों ने 10 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और हमास के कई ढांचों को नष्ट किया. इसके अलावा, 215वीं आर्टिलरी रेजिमेंट ने अतिरिक्त आतंकवादियों को खत्म करने के साथ-साथ हथियार डिपो को भी तबाह किया. IDF के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी कार्रवाइयां आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्रित हैं."

शेख रदवान में 10 हमास आतंकियों का खात्मा

गाजा सिटी के शेख रदवान इलाके के बाहरी हिस्सों में, 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की अगुवाई में एक लक्षित हमले में कम से कम 10 हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया. IDF के अनुसार, इन आतंकवादियों की पहचान क्षेत्र में की गई थी, और यह कार्रवाई सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित थी.

उत्तरी और दक्षिणी गाजा में सैन्य अभियान

पिछले सप्ताहांत उत्तरी गाजा में, 990वीं रिजर्व आर्टिलरी रेजिमेंट ने कई आतंकवादियों को मार गिराया और हमास के एक एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट को नष्ट किया, जिसे पहले हुए हमले में इस्तेमाल किया गया था. इसके साथ ही, यिफ्ताह रिजर्व इन्फैंट्री ब्रिगेड और गाजा डिवीजन की उत्तरी ब्रिगेड ने हमास द्वारा निगरानी के लिए इस्तेमाल की जा रही कई इमारतों को ध्वस्त किया. दक्षिणी गाजा में, एट्जियोनी रिजर्व इन्फैंट्री ब्रिगेड के रिजर्व सैनिकों ने हमास के निगरानी उपकरणों को नष्ट किया और कई आतंकवादियों को मार गिराया. IDF ने बताया कि ये कार्रवाइयां क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को कम करने के लिए रणनीतिक रूप से की गईं.

क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की दिशा में प्रयास

IDF ने जोर देकर कहा कि उनकी कार्रवाइयां आतंकवादी खतरों को समाप्त करने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हैं.  IDF के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को पूरी तरह से रोकना है.'