दिल्ली और लंदन के बीच कैसे होंगे रिश्ते? पीएम मोदी ने की किएर स्टार्मर से 'मन की बात' तो मिल गया जवाब!
इंग्लैंड को नया प्रधानमंत्री मिल गया. ऋषि सुनक की सत्ता से विदाई हो चुकी है. किएर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री पद संभाल लिया है. भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके बधाई दी. बधाई देने के साथ दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई. इस बातचीत ने ये तो बता दिया है कि दोनों देशों के बीच आने वाले समय में कैसे संबंध होने वाले हैं. वैसे लेबर पार्टी का रुख एंटी हिंदू रहा है लेकिन जब से किएर स्टार्मर आए हैं उन्होंने इसे बैलेंस करने का काम किया है.
इंग्लैंड की सत्ता में परिवर्तन हो चुका है. 14 साल बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की. आम चुनाव में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब ऋषि सुनक पूर्व पीएम हो चुके हैं. यूके को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. नाम है किएर स्टार्मर. उनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत में ये सवाल उठे कि आखिर दिल्ली और लंदन के बीच रिश्ते कैसे होंगे. रिश्तों में खटास आएगी या फिर मधुरता इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. ये तो जाहिर है कि सत्ता बदली है तो ब्रिटेन की विदेश नीति में भी बदलाव होगा. हालांकि, भारत की दृष्टिकोण से देखें तो इस बार बार लेबर पार्टी का रुख अलग होगा.
2019 की लेबर पार्टी और अब की लेबर पार्टी बिल्कुल अलग है. 2019 में लेबर पार्टी के लीडर जेरेमी कॉर्बिन हुआ करते थे. उन्होंने पार्टी को हिंदू विरोधी बना दिया था लेकिन किएर स्टार्मर ने चीजों को सही करने का काम किया है. 6 जुलाई को पीएम मोदी ने इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से बात करके उन्हें बधाई दी. इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों नेताओं की बात भी हुई. दोनों ने नेताओं के बीच जो बात हुई है उस बात ने इस बात की ओर इशारा किया है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच कहीं न कहीं मजबूत संबंध होंगे.
बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने किया फोन और कर ली मुक्त व्यापार समझौते की बात
दोनों नेताओं ने महत्वाकांक्षी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करने पर चर्चा की और सहमति व्यक्त की. मुक्त व्यापार समझौते के मुद्दे पर कई दिनों से बातचीत बंद थी. ऐसे में नए प्रधानमंत्री बनते ही किएर स्टार्मर ने पीएम मोदी से मुक्त व्यापार समझौते पर जो बात की है उसने ये साफ संकते दे दिए हैं कि दोनों देश अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने बताचीत में इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर को भारत आने का न्योता भी दिया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर बात की और भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की."
PMO ने अपने बयान में आगे कहा, "ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए दोनों पक्षों ने के नेताओं के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की."
कश्मीर मुद्दे पर कैसा रहा किएर स्टार्मर का रुख?
2019 में जब लेबर पार्टी के प्रमुख लीडर जेरेमी कॉर्बिन ने कहा था कि कश्मीर में स्थिति बहुत ही परेशान करने वाली है तो उस दौरान किएर स्टार्मर ने कहा था कि कश्मीर का मुद्दा भारत का आंतरिक मुद्दा है. इस मुद्दे पर कुछ भी कहना गलत होगा.
किएर स्टार्मर ने लेबर और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की कोशिश की है. उन्होंने कहा था कि अगर लेबर अगली सरकार बनाती है तो भारत के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी बनाने की जरूरत है, जो जल्द ही एक वास्तविकता होगी.
भारत के साथ मजबूत संबंधों पर किएर स्टार्मर ने दिया जोर
किएर स्टार्मर ने भारत के साथ उचित संबंध बनाने के महत्व पर जोर दिया है. उनके नेतृत्व में लेबर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के भीतर किसी भी भारत विरोधी भावना को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
इन सभी बातों से निष्कर्ष तो यही निकलता है कि आने वाले समय में भारत और इंग्लैंड के बीच और भी मैत्रीपूर्ण संबंध बनेंगे. दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाएंगे.