ट्रंप को महंगी पड़ रही हूती विद्रोहियों से जंग, 30 मिलियन डॉलर कीमत के एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को तोप से उड़ाया

हूती विद्रोही अमेरिका को लगातार घाव दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर हूतियों ने अमेरिका के 21 एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है जिससे अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है. एक एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की कीमत 30 मिलियन डॉलर है.

Sagar Bhardwaj

यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों ने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया. यह 30 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत का ड्रोन सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल से निशाना बनाया गया, जिसके बाद यह आग के गोले में तब्दील होकर ध्वस्त हो गया. यह घटना पिछले ड्रोन के नष्ट होने के 24 घंटे से भी कम समय में हुई, जो हूती विद्रोहियों की बढ़ती सैन्य क्षमता को दर्शाती है. हूती समूह ने दावा किया कि यह अक्टूबर 2023 के बाद से उनका 21वां एमक्यू-9 ड्रोन है, जिसे उन्होंने नष्ट किया.

हूती प्रवक्ता का बयान
हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरी ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश में ड्रोन को नष्ट करने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “हमने एक उपयुक्त स्थानीय निर्मित मिसाइल के साथ ड्रोन को निशाना बनाया.” हूती विद्रोहियों के पास ईरान निर्मित 358 जैसी सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं, जो विमानों को नष्ट करने में सक्षम हैं. इस हमले के बाद हूती मीडिया ने जलते हुए मलबे का फुटेज प्रसारित किया, जिसमें ड्रोन के अवशेष साफ दिखाई दे रहे थे.

अमेरिकी प्रतिक्रिया और नुकसान
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ड्रोन के नष्ट होने की “रिपोर्ट्स” की जानकारी होने की बात स्वीकार की, लेकिन अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया. जनरल एटॉमिक्स रीपर ड्रोन, जिनकी कीमत लगभग 30 मिलियन डॉलर है, 40,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं और 30 घंटे से अधिक समय तक हवा में रह सकते हैं. हूती विद्रोहियों ने 2023 से अब तक ऐसे 20 ड्रोनों को नष्ट करने का दावा किया है, जिससे अमेरिका को लगभग 600 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

क्षेत्रीय तनाव और भविष्य
यह घटना लाल सागर में हूती हमलों और अमेरिकी हवाई हमलों के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है. हूती समूह ने गाजा में इजरायल के कार्यों के जवाब में जहाजों और सैन्य ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक व्यापार मार्गों पर नए सवाल खड़े किए हैं.