Cathy Chui: हांगकांग की जानी-मानी सोशलाइट और समाजसेवी कैथी चुई को उनके ससुर और प्रॉपर्टी टाइकून ली शॉ की ने अपनी मौत से पहले 257 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) से ज्यादा के शानदार तोहफे दिए. द स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन उपहारों में एक लग्जरी नौका, आलीशान हवेली, कीमती जमीन और बच्चों के लिए एक बड़ा शिक्षा कोष शामिल है.
कैथी चुई- अभिनेत्री से अरबपति परिवार की बहू तक
बता दें कि कैथी चुई एक समय हांगकांग की चर्चित अभिनेत्री हुआ करती थीं. साल 2006 में उन्होंने ली शॉ की के छोटे बेटे मार्टिन ली से शादी की थी, जिसे मीडिया ने 'सदी की शादी' कहा था. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ समाजसेवा को अपना मकसद बना लिया. टैटलर एशिया उन्हें 'परोपकार का मार्गदर्शक चेहरा' मानता है. उन्हें 2018 में amfAR का साहस पुरस्कार भी मिल चुका है.
कैसे बनीं 'सौ अरब की बहू'?
वहीं कैथी ली परिवार की एकमात्र बहू हैं और 19 साल की शादी में चार बच्चों की मां बन चुकी हैं. हर बच्चे के जन्म पर उनके ससुर ने उन्हें करोड़ों के उपहार दिए. इन तोहफों में HK$500 लाख का शिक्षा कोष, HK$1.82 अरब की जमीन, HK$110 मिलियन की लग्जरी नौका और एक भव्य हवेली शामिल है. इस वजह से उन्हें मीडिया में 'सौ अरब की बहू' का खिताब मिला.
ससुर की दरियादिली की मिसाल
बताते चले कि SCMP की एक रिपोर्ट के अनुसार, ली शॉ की ने सिर्फ बहू को ही नहीं, बल्कि 2015 में अपने पोते के जन्म पर अपनी कंपनी के 1,500 कर्मचारियों को भी HK$10,000 की नकद राशि इनाम में दी थी. यह उनकी उदारता और परिवार प्रेम को दर्शाता है.
इसके अलावा, ली शॉ की हांगकांग के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी और हेंडरसन लैंड डेवलपमेंट के मालिक थे. 17 मार्च 2025 को 97 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी संपत्ति मौत के समय करीब 23.2 अरब डॉलर आंकी गई थी, जिसे उनके दोनों बेटों पीटर और मार्टिन में बांट दिया गया.