इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा ढेर, IDF का दावा
IDF के अनुसार, अल-इस्सा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड और हमास की सैन्य शाखा का संस्थापक सदस्य था.
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बड़े दावे के साथ घोषणा की है कि उसने गाजा सिटी के सबरा इलाके में एक लक्षित हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सैन्य नेता हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा को मार गिराया है. IDF के अनुसार, अल-इस्सा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड और हमास की सैन्य शाखा का संस्थापक सदस्य था. इस हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 250 से ज्यादा लोग बंधक बनाए गए थे.
IDF ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा ने हमास की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने, प्रशिक्षण देने और 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह हमास के हवाई और नौसैनिक हमलों की रणनीति तैयार करने में भी शामिल था." बयान में यह भी बताया गया कि अल-इस्सा गाजा पट्टी में हमास के बचे हुए कुछ वरिष्ठ नेताओं में से एक था और वह संगठन की क्षतिग्रस्त संरचना को पुनर्जनन करने की कोशिश में जुटा था.
यह हवाई हमला शुक्रवार रात को गाजा सिटी के सबरा इलाके में किया गया, जिसमें इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. IDF ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में सटीक हथियारों का उपयोग किया गया ताकि आसपास के नागरिकों को नुकसान कम से कम हो.
7 अक्टूबर 2023 का हमला, जिसे हमास ने "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" का नाम दिया था, इजरायल-हमास संघर्ष में एक महत्वपूर्ण और विनाशकारी घटना थी. इस हमले ने इजरायल में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी और इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया था, जो अभी भी जारी है.
गाजा में चल रहे इस संघर्ष ने क्षेत्र में मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 56,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं. इस बीच, हमास के पास अभी भी 50 बंधक हैं, जिनमें से आधे से अधिक के मृत होने की आशंका है.