ट्रंप की गाजा योजना के तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमत

गाजा स्थित उग्रवादी समूह हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों पर सहमत होने को तैयार है.

Shilpa Srivastava

Trumps Gaza Plan: हमास ने बंधकों को रिहा करने पर सहमति जता दगी है. हमास ने कहा कि वो गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों पर सहमत होने के लिए तैयार है. वो योजना के तहत बंधकों को रिहा करेगा और गाजा पट्टी पर नियंत्रण भी छोड़ देगा. हालांकि, हमास ने यह भी साफ किया है कि वो योजना के बाकी हिस्सो पर सहमत होने से पहले बातचीत करना चाहता है.

ट्रंप ने हमास को प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए रविवार तक का समय दिया था. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि ट्रंप इन शर्तों पर बातचीत के लिए तैयार है या नहीं. जबकि हमास बातचीत करना चाहता है. इस प्लान का एक अहम हिस्सा यह है कि क्या वह अपने हथियार छोड़ने पर सहमत होगा, जिसकी मांग अमेरिका और इजराइल दोनों ने पहले भी की है, लेकिन हमास ने इनकार कर दिया है.

हमास ने की युद्ध रोकने के प्रयासों की सरहाना:

हमास ने अपने बयान में कहा कि वह न केवल ट्रंप, बल्कि अरब, इस्लामी और अंतर्राष्ट्रीय पक्षों द्वारा युद्ध को रोकने के प्रयासों की सराहना करता है. हमास ने कैदियों की अदला-बदली के प्रस्ताव को अहम पहलुओं में से एक बताया है. हमास ने खासतौर से इजराइली कब्जे वाले सभी कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है. चाहे वो जीवित हों या मृत, यह हमास द्वारा बंदी बनाए गए कैदियों के साथ अदला-बदली का एक हिस्सा है. हालांकि, इसकी डिटेल्स की जानकारी नहीं दी गई है. 

इस ग्रुप ने आगे कहा कि वह गाजा का कंट्रोल स्वतंत्र, तटस्थ विशेषज्ञों के एक फिलिस्तीनी ग्रुप को सौंपने को तैयार है. यह दोनों फिलिस्तीनी ग्रुप्स की सहमति और अरब समेत इस्लामी देशों के समर्थन पर आधारित होगा. हालांकि, इस ग्रुप ने जोर देकर कहा है कि इस पर सभी कुछ तय करने के लिए बातचीत जरूर होगी.