गाजा में हमास ने लूटा राहत सामग्री ले जा रहा ट्रक, अमेरिका ने जारी किया मानवता को शर्मिंदा करने वाला वीडियो
अमेरिकी CENTCOM ने ड्रोन फुटेज जारी कर दावा किया कि हमास के कुछ संदिग्ध सदस्यों ने गाजा के खान यूनुस में एक राहत ट्रक लूट लिया. घटना युद्ध विराम की बात के बीच हुई.
हमास: अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने एक ड्रोन वीडियो जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर हमास के संदिग्ध लड़ाकों को गाजा के दक्षिणी हिस्से में एक मानवीय सहायता ट्रक को लूटते हुए दिखाया गया है. CENTCOM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि अमेरिकी नेतृत्व वाले सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर (CMCC) ने 31 अक्टूबर को उत्तरी खान यूनुस क्षेत्र में इस घटना को एक MQ-9 निगरानी ड्रोन के जरिए लाइव देखा. यह ड्रोन उस समय इजराइल और हमास के बीच चल रहे जब युद्ध रोकने की बात चल रहा है.
प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक गाजा में कर रहे प्रवेश
इस बारे में संगठन ने कहा कि संदिग्ध हमास ऑपरेटिव्स ने ट्रक चालक पर हमला किया और उसे सड़क के किनारे छोड़कर ट्रक और उसमें मौजूद राहत सामग्री को चुरा लिया. चालक की मौजूदा स्थिति अभी भी पता नहीं चल पाई है. यह ट्रक अंतरराष्ट्रीय भागीदारों द्वारा भेजे गए राहत काफिले का हिस्सा था, जो गाजा के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक मानवीय सहायता पहुंचा रहा था. CMCC, जो दक्षिणी इजरायल के किर्यात गत (Kiryat Gat) में स्थित है. इस घटना की सूचना ड्रोन वीडियो के जरिए प्राप्त की.
यह केंद्र लगभग 40 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से बनाया गया है, जिसका उद्देश्य गाजा में राहत, लॉजिस्टिक और सुरक्षा सहायता का समन्वय करना और युद्ध के बाद दबाव बनाने में मदद करना है. CENTCOM के अनुसार, हाल के दिनों में प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक मानवीय और वाणिज्यिक सामान लेकर गाजा में प्रवेश कर रहे हैं. संगठन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं राहत वितरण के प्रयासों को कमजोर करती हैं.
संचार व्यवस्था पूरी तरह बाधित
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब इजराइल और हमास के बीच का नाजुक युद्धविराम (ceasefire) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना के तहत लागू है. यह संघर्षविराम 10 अक्टूबर 2025 को शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य दो साल से चल रहे इजराइली हमलों को रोकना, बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना और गाजा में राहत मार्ग खोलना था.
हालांकि, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने हमास पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया और इसके बाद गाजा में हवाई हमले किए. दूसरी ओर, हमास ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसके कई क्षेत्रों में इजराइली नियंत्रण के कारण संचार व्यवस्था पूरी तरह बाधित है.
इस बीच राहत सामग्री की आपूर्ति भी बाधित बनी हुई है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल अधिकांश ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने से रोक रहा है या उनकी मंजूरी में देरी कर रहा है, जबकि सैकड़ों ट्रक सीमाओं पर अनुमति का इंतज़ार कर रहे हैं.
और पढ़ें
- मेक्सिको के सुपरमार्केट में हुआ विस्फोट, चारों ओर मची चीख पुकार, बच्चे समेत 23 लोगों की मौत
- ऊंटों पर सवार होकर पहुंचे RSF लड़ाके, मासूमों पर ताबड़तोड़ करने लगे हमले! चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल
- 'फिलिबस्टर खत्म करो वरना...', अमेरिका में 31 दिनों के शटडाउन ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन; रिपब्लिकन नेताओं से की ये अपील