पत्नी को छोड़कर खेल मंत्री को ही किस कर बैठे इमैनुएल मैक्रों, वायरल हुई 'इंटिमेट' तस्वीर
फ्रेंच के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अपनी स्पोर्ट्स मिनिस्टर को ऐसे किस किया है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई है. दोनों बेहद इंटिमेट नजर आ आ रहे हैं. लोग उनकी तस्वीरों को देखने के बाद सवाल उठा रहे हैं कि कहीं मैंक्रों, नए रिश्ते में तो नहीं जाने वाले हैं. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रों ने अपनी खेल मंत्री को ओलंपिक 2024 की शुरुआती समारोहों के दौरान इतनी ठसक से किस किया है कि अब हंगामा बरप गया है. उन्होंने अपने इस इंटीमेट किसिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाल दी हैं. लोग सोच रहे हैं कि इमैनुएल मैक्रों तो शादीशुदा आदमी हैं, ये क्या कर बैठे हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपनी बुजुर्ग पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को वे तलाक देने वाले हैं. दोनों की किसिंग वाली इस तस्वीर के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं.
वायरल तस्वीर में खेल मंत्री अमेली ओडेया-कास्टेरा, इमैनुअल मैंक्रों की गर्दन पर किस करती नजर आ रही हैं. एक हाथ से उन्होंने मैक्रों की गर्दन पकड़ी है, दूसरे हाथ को उनके हाथ पर रखा है. उन्होंने उसी अंदाज में किस किया है, जैसे एक कपल किस करता है. तस्वीर में फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रिएल एलेट असहज नजर आ रहे हैं और उन्होंने मुंह फेर लिया है.
अरे यार...थम जाओ, राष्ट्रपति और मंत्री हो!
इमैनुएल मैक्रों और अमेली ओडेया-कास्टेरा का ये किस सुर्खियों में है. इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. फ्रांस में वैसे को किस अभिवादन का एक तरीका है, फिर भी वहां सुर्खियों दोनों का इस तरह साथ आना है. लोग कह रहे हैं कि सामान्य तरीके की बात तो बेहद अलग है, यहां मामला, एक दायरे से ज्यादा बढ़ गया है. ऐसा थोड़े ही होता है.
'ऐसे कपल क्या किस करेंगे'
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरा प्रेमी है, मैं उसे किस कर रही हूं.' एक यूजर ने लिखा कि ये फोटो हैरान करने वाली है, एक मंत्री और राष्ट्रपति के बीच ऐसा नहीं होना नहीं चाहिए. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि अमेली ओडेया-कास्टेरा और मैक्रों का किस वैसा है, जैसे कोई अपने बॉस के साथ प्यार में पड़ जाए. इसे देखकर अच्छा लगा.
अमेली ओडेया-कास्टेरा हो रही हैं ट्रोल!
कुछ लोगों ने मीम बनाए हैं, जिसमें ब्रिग्रेट मैक्रों को लेकर तंज कसा गया है. फ्रेंच मैगजीन मैडम फियाग्रो में भी छपी है. इसमें छपा है कि अमेली ओडेया-कास्टेरा को ये पता है कि कैसे लोग उनके बारे में चर्चा करें.