फंस गए फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी, लीबिया तानाशाह गद्दाफी से फंड लेने के मामले मिली पांच साल की सजा

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने 2007 में राष्ट्रपति बनने के लिए लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कई मिलियन यूरो लिए थे. 2011 में लीबिया की एक न्यूज एजेंसी और खुद गद्दाफी ने कहा था कि लीबिया ने यह पैसा चोरी-छुपे सरकोजी की चुनावी कैंपेन को फंड करने के लिए भेजा था.

Social Media
Gyanendra Sharma

Former French President Sarkozy: पेरिस की एक अदालत ने गुरुवार को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को तत्कालीन लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार द्वारा कथित अवैध चुनावी वित्तपोषण के मामले में एक महत्वपूर्ण आरोप में दोषी पाते हुए पांच साल की जेल की सजा सुनाई.

अदालत ने सरकोजी को 2005 से 2007 तक लीबिया से धन लेकर अपने चुनाव अभियान को वित्तपोषित करने की एक साजिश में आपराधिक सहयोग का दोषी पाया, जिसके बदले में उन्होंने राजनयिक लाभ प्राप्त किए. लेकिन अदालत ने उन्हें तीन अन्य आरोपों से मुक्त कर दिया. 

तानाशाह गद्दाफी से लिया था फंड

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी पर आरोप था कि उन्होंने 2007 में राष्ट्रपति बनने के लिए लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कई मिलियन यूरो लिए थे. 2011 में लीबिया की एक न्यूज एजेंसी और खुद गद्दाफी ने कहा था कि लीबिया ने यह पैसा चोरी-छुपे सरकोजी की चुनावी कैंपेन को फंड करने के लिए भेजा था.  2012 में फ्रांसीसी मीडिया हाउस ने एक लीबियाई खुफिया दस्तावेज छापा, जिसमें 50 मिलियन यूरो की फंडिंग का जिक्र था. 

खबर आने के बाद सरकोजी ने इस दस्तावेज को फर्जी बताया और इसके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया.हालांकि फ्रांसीसी जांच अधिकारियों ने बाद में कहा कि दस्तावेज असली लगते हैं, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि वास्तव में पैसे दिए गए थे. इस मामले में अभियोक्ता ने सात साल की सजा की मांग की थी, हालांकि उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है. सरकोजी को दोषी ठहराए जाने के बाद अपील कर सकते हैं,