'सोते समय जबरन करता था रेप, कई बार उठाया हाथ', पूर्व सांसद ने खोला पूर्व पति का काला चिट्ठा
ब्रिटेन के बर्टन की पूर्व सांसद केट नीवेटन ने अपने पूर्व पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
Domestic Violence UK: ब्रिटेन के बर्टन की पूर्व सांसद केट नीवेटन ने अपने पूर्व पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने अपनी आपबीती शेयर करते हुए घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसे संगीन मुद्दों पर खुलकर बात की है. नीवेटन, जो स्वयं 2019 से 2024 तक बर्टन की सांसद रहीं, ने बताया कि ग्रिफिथ्स ने न केवल उनके साथ हिंसक व्यवहार किया, बल्कि उनकी नवजात बेटी के प्रति भी क्रूरता दिखाई.
नीवेटन ने बताया कि जब उनकी नवजात बेटी भूख के कारण रो रही थी, तब ग्रिफिथ्स ने उस पर चिल्लाकर अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि घरेलू हिंसा केवल निम्न वर्ग तक सीमित है, लेकिन यह किसी भी सामाजिक स्तर पर हो सकती है. जब मैं सांसद चुनी गई थी, तब मैंने वादा किया था कि मैं घरेलू हिंसा के पीड़ितों के लिए काम करूंगी." इस बयान से उन्होंने समाज में व्याप्त इस गंभीर समस्या को उजागर करने की कोशिश की है.
हिंसा और कानूनी उत्पीड़न
नीवेटन ने बताया कि उनकी शादी 2013 में ग्रिफिथ्स से हुई थी, लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए. उन्होंने कहा, "मैं न केवल 10 साल की हिंसा से सदमे में थी, बल्कि उसके बाद के 5 साल और भी कष्टदायक थे, जब ग्रिफिथ्स ने कानूनी प्रक्रियाओं का दुरुपयोग कर मुझे परेशान किया." नीवेटन ने खुलासा किया कि ग्रिफिथ्स बाहर से आकर्षक और मिलनसार लगते थे, लेकिन घर के भीतर उनका व्यवहार हिंसक था. उन्होंने कहा, "बाहर से देखने वालों को हमारा रिश्ता सामान्य लगता था, लेकिन हिंसा सालों तक चली."
रात के अंधेरे में हिंसा
नीवेटन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, "यह सब तब शुरू होता था जब मैं सो रही होती थी. मैं जागती थी और वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगता था. कई बार मैंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब मैं विरोध करती या रोती थी, तो वह गुस्सा हो जाता था. एक बार उसने मुझे बिस्तर से बाहर लात मारकर निकाल दिया था. मैं खुद को कमरे में बंद कर लेती थी या घर से बाहर चली जाती थी."
नवजात की सुरक्षा के लिए उठाए कदम
जब नीवेटन को लगा कि उनकी बेटी को भी खतरा हो सकता है, तब उन्होंने अपनी और बच्ची की सुरक्षा के लिए कदम उठाए. विशेष रूप से, ग्रिफिथ्स का इतिहास भी विवादास्पद रहा है. 2006 में उन्हें केवल तीन सप्ताह में दो महिलाओं को 2,000 अश्लील संदेश भेजने के कारण निलंबित किया गया था. इसके अलावा, दिसंबर 2021 में फैमिली कोर्ट के एक जज ने ग्रिफिथ्स के खिलाफ उनकी पत्नी के साथ हिंसा और बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की थी.