Asia Cup 2025

मुश्किल में घिरीं शेख हसीना, बांग्लादेश ने की रेड कॉर्नर नोटिस की मांग

Bangladesh Seeks Interpol Red Corner Notice: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है.

Imran Khan claims

Bangladesh Seeks Interpol Red Corner Notice: बांग्लादेश पुलिस ने शेख हसीना और 11 अन्य के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की है. बता दें कि शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी थी. बांग्लादेश पुलिस ने कुछ ही समय पहले हसीना समेत 72 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें उन पर गृह युद्ध भड़काने और अंतरिम प्रशासन को हटाने का आरोप लगा था. हसीना पर सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार समेत 100 से ज्यादा मामले चल रहे हैं.

पुलिस हेडक्वार्ट्स में असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल इनामुल हक सागर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ये आवेदन उन आरोपों को लेकर दायर किए गए हैं जो जांच के दौरान या चल रही केस कार्यवाही के जरिए सामने आती हैं. 

आरोपी को गिरफ्तार करने में मिलेगी मदद: 

अगर रेड नोटिस जारी किया जाता है तो प्रत्यर्पण या इसी तरह की कानूनी प्रक्रियाओं के लंबित आरोपी का पता लगाने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी. सागर ने आगे कहा कि विदेश में रहने वाले भगोड़ों के ठिकानों का पता लगाने में सबसे ज्यादा इंटरपोल मदद करती है. जब एक बार किसी फरार हुए व्यक्ति के ठिकाने की पुष्टि हो जाती है तो यह जानकारी इंटरपोल को भेज दी जाती है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश पुलिस कोर्ट्स, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स और इनवेस्टिगेटिव एजेंसीज की अपील के आधार पर ऐसे अनुरोधों पर कार्रवाई करती है. इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल के चीफ प्रासीक्यूटर के ऑफिस ने पिछले साल नवंबर में पुलिस हेडक्वाटर्स से रिक्वेस्ट की थी कि वह हसीना और भगोड़े माने जाने वाले अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में इंटरपोल की मदद मांगे. 

बता दें कि छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह के बाद हसीना पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश से भाग गई थीं. इस विद्रोह में उनकी 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार को गिरा दिया था. 

India Daily