Elon Musk Eye Injury: किसने मारा एलन मस्क की आंख पर मुक्का? खुद टेस्ला चीफ ने बताया हैरान करने वाला राज

Elon Musk Eye Injury: एलन मस्क शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में नजर आए. इस दौरान उनकी दाहिनी आंख के पास काले निशान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. जब पत्रकारों ने चोट के बारे में पूछा, तो मस्क ने अपने खास हास्य के साथ टालने की कोशिश की.

Social Media
Babli Rautela

Elon Musk Eye Injury: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में नजर आए. इस दौरान उनकी दाहिनी आंख के पास काले निशान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. मस्क ने हंसते हुए बताया कि यह चोट उनके 5 साल के बेटे एक्स ऐ ए-12 ने दी है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने बेटे के साथ मस्ती कर रहा था. मैंने कहा, 'आगे बढ़ो, मेरे चेहरे पर मुक्का मारो,' और उसने सचमुच मार दिया.' ट्रंप ने मजाक में कहा, 'वह एक्स था? अगर आप एक्स को जानते, तो समझते कि वह ऐसा कर सकता है.'

जब पत्रकारों ने चोट के बारे में पूछा, तो मस्क ने अपने खास हास्य के साथ टालने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'मैं फ्रांस के आसपास भी नहीं था.' यह मजाक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी द्वारा हाल ही में उन्हें धक्का देने की वायरल घटना की ओर इशारा था. मस्क ने बताया कि मुक्का लगने के वक्त दर्द नहीं हुआ, लेकिन बाद में निशान बन गया.

DOGE का अंत और मस्क की विदाई

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में आखिरी दिन को चिह्नित करने के लिए थी. मस्क ने काले कपड़े पहने थे, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर 'द डॉगफादर' लिखा था. DOGE का लक्ष्य सरकारी खर्चों में भारी कटौती करना था, लेकिन मस्क का 2 ट्रिलियन डॉलर बचत का दावा अंततः 150 बिलियन डॉलर तक सिमट गया. यह पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की 240 बिलियन डॉलर की बचत से काफी कम है. ट्रंप ने मस्क की तारीफ की और कहा कि उनके कुछ कर्मचारी प्रशासन में बने रहेंगे.

मस्क की अस्थायी भूमिका

मस्क की DOGE प्रमुख की भूमिका अस्थायी थी. उन्होंने संकेत दिया कि अगर ट्रंप चाहें, तो वह भविष्य में अंशकालिक मदद दे सकते हैं. हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि उनके बिना DOGE कैसे काम करेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि मस्क की टीम में सरकारी कामकाज को समझने वाले विशेषज्ञों की कमी थी, जिसके कारण बड़े पैमाने पर कटौती के लक्ष्य पूरे नहीं हो सके.

ट्रंप ने मस्क को 'वाशिंगटन के पुराने तौर-तरीकों में बदलाव' लाने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि DOGE ने सरकार में नई सोच लाई. हालांकि, मस्क के दावों पर सवाल उठे हैं, खासकर जब उन्होंने सरकारी खर्चों में धोखाधड़ी के बिना सबूत वाले बयान दिए. मस्क ने DOGE की कार्रवाइयों को पारदर्शी बताया और कहा कि यह मिशन भविष्य में और मजबूत होगा.