Elon Musk And Venezuela President Nicolas Maduro: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावी नतीजों ने देश को हिंसा की ओर धकेल दिया है. इसी बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और स्पेस एक्स, टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क के बीच जुबानी जंग ठन गई. ये जुबानी जंग अब एक दूसरे की चुनौती को स्वीकारने पर पहुंच गई है. बुधवार को मादुरो ने कहा- एलन मस्क जो भी मुझसे टकराता है वह खत्म हो जाता है.
दरअसल, चुनाव से पहले हुए सर्वे के अनुसार विपक्षी नेता एडमंडो गोंजालेज जीतते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन चुनावी नतीजों बिल्कुल उसके उलट आए. एलन मस्क ने चुनाव से पहले वेनेजुएला के लोगों को ट्वीट कर कहा था कि सही समय आ गया है वेनेजुएला की जनता अपना सही नेता चुने. इतना ही नहीं मस्क ने 2020 में अमेरिकी ड्रग्स प्रशासन की ओर से मादुरो के खिलाफ आपराधिक आरोप में की गई एक पोस्ट को भी शेयर किया था.
इन सबके बीच चुनावी नतीजों के बाद जीत हासिल करने पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एलन मस्क को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए उन्हें खुला चैलेंज दे दिया है.
I’m coming for you Maduro! 🚀💣
— Elon Musk (@elonmusk) August 1, 2024
I will carry you to Gitmo on a donkey 🫏 https://t.co/RB5qltxsYI
मादुरो ने लिखा- "जो भी मेरे साथ खिलवाड़ करता है या फिर मेरे देश वेनेजुएला के साथ खिलवाड़ करता है, वह सूख जाता है एलन मस्क. तुम लड़ना चाहते हो? चलो, एलन मस्क. मैं तुमसे लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं तुमसे नहीं डरता. चलो, जहाँ चाहो वहाँ लड़ो. बताओं कहॉं लड़ना है."
एलन मस्क ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा एक्स पर लिखा- "तुम्हारे लिए आ रहा हूँ मादुरो! मैं तुम्हें गधे पर बिठाकर गिटमो ले जाऊँगा."
मस्क ने इस पोस्ट को पिन भी कर रखा है. मस्क और मादुरो के बीच जुबानी जंग कई दिनों से चल रही है. एलन मस्क नहीं चाह रहे थे कि मादुरो चुनाव जीते. सर्वे में भी यही पता चला था कि मादुरो बड़े अंतर से चुनाव हार रहे हें लेकिन चुनावी नतीजों ने पूरे गेम ही बदल दिया. चुनावी नतीजों के बाद ये आरोप लगे कि निकोलस मादुरो ने चुनावी नतीजों में हेरफेर की है. इस संबंध में अमेरिकी सरकार ने वेनेजुएला सरकार से वोटिंग का डाटा जारी करने को कहा है.
चुनावी नतीजों को लेकर वेनेजुएला की जनता सड़कों पर है. हिंसात्मक प्रदर्शन में अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है. चुनावी नतीजों में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 51.2% तो विपक्षी नेता गोंजालेज को 44.2% वोट मिले हैं. मादुरो की जीत ने जनता को निराश कर दिया. इसे लेकर प्रदर्शनकारी मादुरो के विरोध में सड़क पर उतर गए.