Earthquake: अफगानिस्तान में फिर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान से लेकर दिल्ली एनसीआर तक हिली धरती

अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में आए 5.9 से 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके पाकिस्तान के कई हिस्सों तक महसूस किए गए. हालांकि पाकिस्तान में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह आए भूकंप से अब तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार आ रहे झटकों से दोनों देशों में दहशत का माहौल है.

web
Kuldeep Sharma

Earthquake: दक्षिण एशिया का पहाड़ी इलाका इस समय बार-बार भूकंप से हिल रहा है. गुरुवार रात अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में आए भूकंप के तेज झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए. यह झटके इस्लामाबाद, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई शहरों में दर्ज किए गए. हाल के हफ्तों में पाकिस्तान कई बार भूकंप का सामना कर चुका है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.

अफगानिस्तान के हिंदुकुश रीजन में गुरुवार रात करीब 9 बजकर 56 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.9 से 6.1 के बीच बताई जा रही है. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) और वोल्केनो डिस्कवरी ने इसकी पुष्टि की है. भूकंप के बाद लोग अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए. इससे पहले 25 अगस्त को भी अफगानिस्ता में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 19 और 20 अगस्त को क्रमश 5.5 और 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. 

अफगानिस्तान में तबाही का मंजर

अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तालिबान सरकार के मुताबिक अब तक मलबे से 2200 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं और कई प्रांतों में हजारों घर ढह गए हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. लगातार आ रहे झटकों ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों देशों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह क्षेत्र आने वाले समय में और भूकंप का सामना कर सकता है.