Earthquake News: चिली में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता

Earthquake News: चिली-अर्जेंटिना बॉर्डर इलाके भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में आज सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.

Imran Khan claims
Social Media

Earthquake News: चिली-अर्जेंटिना बॉर्डर इलाके भूकंप के तेज झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर एरिया में आज सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके लगे. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि चिली के एंटोफगास्टा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तटीय शहर एंटोफगास्टा से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर आया.

सबसे ज्यादा भूकंप झेलने वालों में से एक है चिली

चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप आने वाले देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ़ फ़ायर पर स्थित है, जो भूकंपीय रूप से अशांत क्षेत्र है जहां पृथ्वी के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे.

India Daily