टैरिफ, इमिग्रेशन नीति, फंड कटौती...ट्रंप के वो फैसले जिनसे बुरी तरह नाराज थे अमेरिकी और जीत गए डेमोक्रेट जोहरान ममदानी
न्यूयॉर्क सिटी में डेमोक्रेट जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के पीछे रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का बड़ा असर माना जा रहा है. ट्रंप द्वारा लिए गए कुछ आर्थिक और सामाजिक फैसलों ने मतदाताओं में असंतोष बढ़ाया. विशेषकर उनके टैरिफ, फंडिंग कटौती और इमिग्रेशन से जुड़े कड़े कदमों ने जनता को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट विकल्प की ओर मोड़ दिया, जिससे ममदानी को निर्णायक जनसमर्थन मिला.
न्यूयॉर्क की राजनीति में हालिया मेयर चुनाव ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है. डेमोक्रेट नेता जोहरान ममदानी की जीत न केवल स्थानीय राजनीति की दिशा बदली, बल्कि यह रिपब्लिकन नीतियों के खिलाफ जनता की प्रतिक्रिया भी साबित हुई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक और सामाजिक फैसले, खासतौर पर टैरिफ और फंडिंग से जुड़े कदम, शहर की मध्यम और निम्न वर्गीय आबादी पर गहरा असर छोड़ गए. यही असंतोष ममदानी के लिए समर्थन में तब्दील हुआ.
टैरिफ और व्यापारिक नीतियों का असर
ट्रंप प्रशासन के दौरान लागू किए गए टैरिफ ने न्यूयॉर्क की लोकल इंडस्ट्री पर भारी दबाव डाला. कई छोटे व्यापारी और स्टार्टअप इन नीतियों की वजह से आर्थिक संकट में फंस गए. ममदानी ने अपने प्रचार में इस मुद्दे को केंद्र में रखा और कहा कि “ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने न्यूयॉर्क की मेहनतकश जनता पर बोझ बढ़ाया, राहत नहीं दी.” इस मुद्दे ने मध्यम वर्ग को सीधे उनके पक्ष में खड़ा कर दिया.
फंडिंग कटौती बनी बड़ा मुद्दा
ट्रंप ने अपने कार्यकाल में न्यूयॉर्क सिटी की फेडरल फंडिंग में कटौती की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर शहर “सोशलिस्ट नीतियों” पर चला, तो सहायता रोक दी जाएगी. इस बयान ने स्थानीय प्रशासन और मतदाताओं में चिंता बढ़ा दी. ममदानी ने इसे लोकतंत्र पर दबाव की राजनीति बताया और कहा कि “हम न्यूयॉर्क को फंडिंग की शर्तों पर नहीं, समान अधिकारों पर चलाएंगे.”
इमिग्रेशन नीति पर नाराजगी
न्यूयॉर्क जैसे विविध आबादी वाले शहर में ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति ने बड़ा विरोध खड़ा किया. प्रवासी समुदायों ने ममदानी को अपना प्रतिनिधि माना, जिन्होंने ट्रंप की नीति को “अमानवीय और विभाजनकारी” बताया. चुनावी नतीजों में इस वर्ग का समर्थन निर्णायक साबित हुआ और ममदानी को बड़ी बढ़त मिली.
डेमोक्रेटिक सोशलिज्म का बढ़ता प्रभाव
ममदानी की जीत को डेमोक्रेटिक सोशलिज्म की नई लहर माना जा रहा है. उन्होंने रोजगार, शिक्षा और जीवन-यापन की लागत जैसे स्थानीय मुद्दों को अपने अभियान की रीढ़ बनाया. ट्रंप के खिलाफ उनका सीधा रुख और सामाजिक न्याय पर जोर ने युवा मतदाताओं में नई उम्मीद जगाई.
राजनीतिक संतुलन में बड़ा बदलाव
ममदानी की जीत ने न केवल न्यूयॉर्क की राजनीतिक दिशा बदली, बल्कि वॉशिंगटन की राष्ट्रीय राजनीति में भी एक संकेत भेजा है—कि कठोर नीतियां और टकराव की राजनीति अब जनता को रास नहीं आ रही. ट्रंप के फैसले जहां विभाजन का प्रतीक बने, वहीं ममदानी की नीतियों ने समावेशिता का संदेश दिया.