'पेडोफाइल प्रोटेक्टर' सुनते हीं भड़क गए ट्रंप, सामने खड़े शख्स को दिखाया मिडिल फिंगर! वीडियो वायरल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रंप ऊंचे स्थान पर खड़े होकर नीचे खड़े किसी इंसान को मीडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कई बार लोगों के बीच अजीब पोज देते देखा गया है. कभी वो कमैरे में बच्चे की तरह मुंह बनाते दिखते हैं तो कभी खुशी में झूमते नजर आते हैं. हालांकि इस बार उन्हें मिडिल फिंगर दिखाते हुए देखा गया है. ट्रंप अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के मकसद से एक फोर्ड प्लांट के दौरे पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति को गाली देते और मिडिल फिंगर दिखाते देखा गया.
ट्रंप को इस व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले 'पेडोफाइल प्रोटेक्टर' कहा था, जिसके जवाब में ट्रंप ने उन्हें गाली दी और मिडिल फिंगर दिखाया. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए गए एक्शन का पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रंप डियरबॉर्न में फोर्ड मोटर कंपनी के रिवर रूज कॉम्प्लेक्स में पहुंचे थे. इस फैक्ट्री में F-150 पिकअप ट्रक बनाई जाती है. हालांकि TMZ द्वारा पहली बार पब्लिश किए गए एक वीडियो में, राष्ट्रपति के गुजरते समय फैक्ट्री फ्लोर पर एक मजदूर को 'पेडोफाइल प्रोटेक्टर' चिल्लाते हुए सुना गया था. इस दौरान ट्रंप भी जिधर से आवाज आई उधर मुड़ते दिखे थे. इसके बाद गाली देने से पहले उन्होंने अपने मीडिल फिंगर की ओर ईशारा किया. हालांकि इस दौरान का पूरा ऑडियो साफ नहीं सुनाई दे रही है. लेकिन यह समझा जा रहा है कि ट्रंप और जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले में कुछ कहा गया था.
व्हाइट हाउस ने किया बचाव
अमेरिकी सासंदों का कहना है कि जेफरी एप्स्टीन से जुड़े मामले को शांत करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने रातों रात वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करवाई, ताकी लोगों का ध्यान उधर की ओर भटक जाए और यह मुद्दा शांत हो जाए. माना जा रहा है कि इस मुद्दे से जुडे मामले पर कुछ आलोचना की गई थी. जिसके जवाब में ट्रंप ने गाली दिया. हालांकि व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया का बचाव किया.
राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि यह घटना उकसावे के कारण हुई. चेउंग ने एक बयान में कहा कि एक पागल आदमी गुस्से में जोर-जोर से गालियां दे रहा था. जिसका जवाब राष्ट्रपति ने उचित और साफ तरीके से दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो में ट्रंप को फैक्ट्री फ्लोर की ओर इशारा करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इससे पहले भी ट्रंप कैमरे के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए हैं.