ट्रंप ने दी छंटनी की धमकी, सीनेट में वोटिंग विफल होने के बाद US में सरकारी कामकाज ठप
US Faces Government Shutdown: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी शटडाउन को टालने में मदद करने के बजाय हालात और बिगाड़ दिए हैं.
US Faces Government Shutdown: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी शटडाउन को टालने में मदद करने के बजाय हालात और बिगाड़ दिए हैं. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर शटडाउन हुआ तो कई सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम बहुत से लोगों को नौकरी से निकाल देंगे. वो डेमोक्रेट होंगे.
सीनेट में 55-45 के बहुमत से मतदान हुए, जिससे आधी रात के बाद सरकार के कामकाज को चालू रखने की संभावना काफी कम रह गई है. बता दें कि बुधवार रात 12:01 बजे शटडाउन की समय सीमा समाप्त हो रही है. एजेंसियां अब गैर-जरूरी सेसर्विसेज को निलंबित करने की तैयारी कर रही है. इससे एयर सर्विस बाधिक हो जाएगी.
80 वर्षों में सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा लेऑफ:
देखा जाए तो यह खतरा ऐसे समय में आया है जब 1,50,000 से ज्यादा फेडरल कर्मचारी एक बायआउट प्रोग्राम के चलते अपनी नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हैं। यह लगभग 80 वर्षों में सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा लेऑफ है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में हजारों और कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाला जा चुका है.
सदन का सत्र न होने और रिपब्लिकन व डेमोक्रेट्स के बीच समझौते के कोई संकेत नहीं मिले, जिसके चलते आखिरी समय में बचाव की संभावनाएं थोड़ी कम ही नजर आ रही हैं. सीनेट के रिपब्लिकन नेता जॉन थून ने कहा कि सांसद इस हफ्ते के अंत में फिर से कोशिश कर सकते हैं, लेकिन गतिरोध टूटने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है.
अगर सरकार बंद हो जाती है तो कौन काम करता रहेगा?
-
मिलिट्री मेंबर्स, बॉर्डर एजेंट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स अभी भी काम करेंगे, लेकिन सरकार के फिर से काम करने तक तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा.
-
सोशल सर्विसेज और मेडिकेयर पेमेंट जारी रहेंगे.
-
शिक्षा विभाग का कहना है कि वह अपने 90% कर्मचारियों को फर्लो करेगा. बता दें कि फॉर्लो के तहत कर्मचारियों को टेम्पररी घर भेज दिया जाता है.
-
ईपीए कुछ एनवायरोमेंटल क्लीनअप ऑपरेशन्स को रोक देगा.
-
स्मॉल बिजनेसेज एडमिनिस्ट्रेटिव लोन देना बंद कर देगा.
-
श्रम विभाग की मासिक रोजगार रिपोर्ट में भी देरी देखने को मिलेगी.
-
स्मिथसोनियन म्यूजियम और नेशनल जू बंद हो जाएंगे.
-
नेशनल पार्कों के गट बंद किए जाएंगे या फिर काफी कम लोगों के साथ काम किया जाएगा.