menu-icon
India Daily

डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुरू कर दिया अपना काम, इजराइल को 2,000 पाउंड बम की आपूर्ति पर बाइडन की लगाई रोक हटाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है. बाइडन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजराइल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके.

babli
Edited By: Babli Rautela
डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुरू कर दिया अपना काम, इजराइल को 2,000 पाउंड बम की आपूर्ति पर बाइडन की लगाई रोक हटाई
Courtesy: Social Media

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है. बाइडन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजराइल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके. इजराइल और हमास के बीच युद्ध एक कमजोर युद्धविराम के कारण फिलहाल रुका हुआ है.

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल नेटवर्क’ पर शनिवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘ऐसी बहुत सी वस्तुएं अब भेजी जा रही हैं, जिनका इजराइल ने भुगतान कर दिया है लेकिन बाडइन द्वारा उनकी आपूर्ति नहीं की गई है.’ ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप इस पोस्ट में भारी बमों की आपूर्ति की बात कर रहे हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)