'मुझे उम्मीद था भारत...,' ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला कर दिया. जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए ये उपेक्षित था.
Donald Trump on Operation Sindoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए कुछ अपेक्षित था. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्थिति बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगी.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना है जब हम ओवल के दरवाज़े से अंदर जा रहे थे. अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है, वे कई दशकों से लड़ रहे हैं. वास्तव में अगर आप इसके बारे में सोचें तो शायद सदियों से, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी समाप्त हो जाएगा.
आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों बाद भारतीय सेना ने बुधवार के तड़के जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत लगभग 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसके बाद रात पीआईबी ने तुरंत बयान जारी करते हुए पाकिस्तान पर किए गए हमले की जानकाीर दी. जिसमें बताया गया कि भारतीय सेना द्वारा उन ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां भारत के खिलाफ हमले की साजिश रची जाती थी.
भारत माता की जय!
भारतीय सेना द्वारा सफलता पूर्वक 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत माता की जय! के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर उन्होंने आधी रात पोस्ट शेयर किया. इनके अलावा भारत सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने भी भारतीय सेना और भारत मा के जयकारे लगाए.