'क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे...' पाक के साथ डील पर ट्रंप का बयान

US Pakistan Trade Deal: बुधवार को, भारत से आयातित उत्पादों पर 25% कर (टैरिफ) और अन्य दंड लगाने के कुछ ही घंटों बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की.

Shilpa Srivastava

US Pakistan Trade Deal: भारत से इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स और पैनल्टी लगाने के कुछ ही घंटों बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक नई ट्रेड डील की घोषणा की. यह डील पाकिस्तान के बड़े तेल भंडार के विकास पर फोक्स करता है. ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि आगे चलकर पाकिस्तान भारत को तेल बेच सकता है.

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, "हमने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है. अमेरिका और पाकिस्तान, अब पाकिस्तान में तेल संसाधनों के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे. कौन जाने, शायद एक दिन पाकिस्तान वह तेल भारत को बेच दे."

रूस से तेल खरीदने के चलते लिया फैसला:

यह घोषणा अमेरिका ने 1 अगस्त से भारत से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने के फैसले के तुरंत बाद आई. ट्रंप ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और उस पर व्यापार प्रतिबंध भी हैं जो अमेरिकी बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहा है. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसके लिए पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा है कि यह कई देशों के साथ बिजनेस चर्चा से भरा एक बिजी दिन रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये समझौते अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने में मदद करेंगे. इसका सीधा मतलब यह है कि अमेरिका अन्य देशों से कम खरीदेगा और अधिक बेचेगा.

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि वो एक तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस अमेरिका-पाकिस्तान तेल साझेदारी का नेतृत्व करेगी, लेकिन उन्होंने न तो नाम बताए और न ही यह बताया कि यह कब शुरू होगी.